Header Ads

Buxar Top News: डीआरएम ने किया चौसा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, कई प्रकार की कमियों को दूर करने का दिया निर्देश, वरीय पदाधिकारियों के छूटटे रहे पसीने ..



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  दानापुर रेलमंडल के महाप्रबंधक आर.के.झा के द्वारा चौसा स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया । सोमवार को करीब पांच बजे डाउन सैलून से चौसा स्टेशन पर पंहुचे डाआरएम झा ने स्टेशन की अप व डाऊन प्लेटफार्मों का निरीक्षण करते हुए प्लेटफार्म की बदतर स्थिति पर नाराजगी की तथा इसे दुरूस्त करने का निर्देश कनीय पदाधिकारों को दिया । अप प्लेटफार्म पर जर्जर यात्री शेड व विश्राम गृह की दयनीय स्थिती को देख साथ चल रहे वरीय पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए विश्राम गृह में पंखा, बेहद पुराने जमाने की जर्जर खिड़कियों को बदलने, लाईटिंग की बेहतर व्यवस्था आदि करने का आदेश दिया।

    बाद में स्टेशन मुख्य द्वार पर स्टेशन का अविलंब नाम लिखवाने का भी निर्देश दिया गया ।  पैनल रूम पंहुचे पैनल डीआरएम रूम की विधि-व्यवस्था को देख गदगद हो गये । ड्यूटी पर तैनात स्टेशन प्रबंधक मो.मंसूर ने डीआरएम से अप प्लेटफार्म पर विगत आठ वर्षो से उखड़ चुकी गिट्टियों से यात्रियों को होनेवाली परेशानियों से अवगत कराया गया तथा अप व डाऊन प्लेटफार्म के पश्चिमी छोर पर समुचित लाईट नहीं होने व प्लेटफार्म के पश्चिमी छोर पर यात्रीशेड नहीं होने की जानकारी दी गई । इसपर वरीय पदाधिकारियों को अप प्लेटफार्म की ढलाई करने,यात्री शेड का     निर्माण यथाशीघ्र कराने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया ।

हालांकि, डीआरएम की आने की सूचना पूर्व में ही कर्मियों को मिल चुकी थी । जिसके बाद चौसा स्टेशन पर तैनात रेलकर्मियों द्वारा स्टेशन की साफ सफाई आदि पूर्व में ही कर लिया गया था । हालांकि, उनके निरीक्षण के दौरान कर्मियों के पसीने छूटते रहे ।














No comments