Buxar Top News: इलाज के दौरान घायल वृद्ध की हुई मौत, अंत तक करता रहा अपनों का इंतजार..
--अनजान व्यक्ति द्वारा कराया गया था भर्ती.
--नहीं हो पाई थी वृद्ध की पहचान.
--एक्सीडेंट में घायल होने की संभावना.
--कराया गया शव का पोस्टमार्टम.
--दावेदार का है इंतज़ार.
बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: कई दिनों से घायल तथा इलाजरत एक अज्ञात वृद्ध की मौत विश्वामित्र ग्लोबल अस्पताल में हो गई.
इस बाबत अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि वृद्ध को 6 सितंबर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उक्त व्यक्ति को चेहरे हाथ तथा कान में चोट लगी थी साथ ही उसके कान से खून भी आ रहा था इसी दौरान इलाज के क्रम में शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई. मृत व्यक्ति की उम्र तकरीबन 65 वर्ष है. तथा उसने धोती कुर्ता पहन रखा है. अस्पताल प्रबंधन ने शव को पोस्टमार्टम तथा अन्य कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहाँ शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है एवं शव के लिए किसी दावेदार का इंतज़ार किया जा रहा है.
समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
Post a Comment