Header Ads

Buxar Top News: गोलंबर हत्या में नामजद प्राथमिकी दर्ज, परिजनों का आरोप दोस्त ही बन गया दुश्मन, त्रिकोणीय प्रेम को बताया जा रहा कारण ..


- दोस्त समेत पाँच अन्य के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज.
-प्रेम त्रिकोण है हत्या की वजह.
-आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को बक्सर गोलंबर पर युवक की गोली मारकर की गई हत्या मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

इस मामले में पुलिस शनिवार की दोपहर से ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बावजूद इसके पुलिस को अब तक कोई सफलता नही मिली है.

एएसपी शैशव यादव ने बताया कि हत्या मामले में देर रात परिजनों के बयान पर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें एक नामजद रितेश यादव समेत पांच अन्य पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा घटना के बाद से ही हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बावजूद इसके इसमें अब तक कोई सफलता नही मिली है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मामला है  जिसमें एक ही लड़की से दोनों के त्रिकोणीय प्रेम का मामला सामने आया है. पुलिस द्वारा भी इस दिशा में भी अनुसंधान किया जा रहा है. एक ही लड़की के प्यार में पड़े दोनों दोस्त आपस में भिड़ गए और दिनदहाड़े हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया. 

गौरतलब है कि शनिवार की सुबह नौ बजे के करीब नगर के गोलम्बर स्थित महावीर मंदिर के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या के वारदात को अंजाम दिया गया था. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने मृतक युवक के शव के साथ सड़क जमकर बवाल काटा और छानबीन के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को भी खदेड़ दिया था. बाद में एसपी राकेश कुमार के आश्वासनों के बाद हालात पर काबू पाया जा सका था. 


मामले में आरोपियों की  गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.














No comments