Header Ads

Buxar Top News: बेहतर परीक्षा परिणाम की सोच के साथ आयोजित हुई बक्सर टेस्ट सीरीज पहली परीक्षा, हजारों छात्र हुए शामिल..



--विगत वर्षों के खराब रिजल्ट को देखते हुए आयोजित की गई है नि:शुल्क टेस्ट सीरीज.
--मैट्रिक तथा इंटर के विद्यार्थी हो सकते हैं शामिल.
--परीक्षा पूर्व बच्चों को नए पैटर्न से अवगत कराना है मुख्य उद्देश्य..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "बक्सर टेस्ट सीरीज" का पहला टेस्ट 10 सितंबर को दो पालियों में  संपन्न हुआ. परीक्षा केंद्र क्रमश: स्पेशल इंग्लिश क्लासेस, विनायका क्लासेस, डीएस  ट्यूटोरियल, विद्या स्टडी सेंटर, सन फील्ड कैंपस, सक्सेस कोचिंग सेंटर, ओरीकल फिजिक्स अकादमी, विजन क्लासेसज तथा यूनिक कोचिंग सेंटर बनाए गए थे. परीक्षा में हजारों परीक्षार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया.
परीक्षा का संचालन पी के  उपाध्याय जितेंद्र कुमार संतोष पांडे राजू पांडेय राहुल दुबे, अशोक उपाध्याय, शशि उपाध्याय, राहुल चौबे, धनराज सर  संजय सर, मंटू सर के द्वारा किया.
इस विषय में बक्सर टेस्ट सीरीज के आयोजनकर्ताओं द्वारा बताया गया कि लगातार कई वर्षों से मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा में  बच्चों के खराब रिजल्ट को देखते हुए इस टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया है, जिसमें मैट्रिक तथा इंटर के बच्चों को परीक्षा के नवीनतम पैटर्न से अवगत कराया जाएगा, जिससे वे परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सके. इसमें बच्चों का मैट्रिक एवं इंटर की मुख्य परीक्षाओं के समान ही निर्धारित अवधि में टेस्ट लिया जाएगा. उन्होंने बताया  की  इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक बच्चों से  परीक्षा फीस के नाम पर कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है. उन्होंने बताया कि टेस्ट श्रृंखला की अगली परीक्षा अक्टूबर माह में होगी. अगली टेस्ट श्रृंखला में भी 25-25  वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे.














No comments