Header Ads

Buxar Top News: पैक्स उप चुनाव: निर्वाची पदाधिकारी ने किया मतगणना केन्द्र का निरीक्षण ..



--बड़े वाहनों पर रहेगी रोक, दिए कई निर्देश

--प्रवेश पत्र की बिना नहीं मिलेगी जाने की अनुमति

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/केसठ: आगामी 15 सितम्बर को होनेवाले केसठ पैक्स उपचुनाव को लेकर  अंचलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार नलिनि कांत ने शनिवार को तैयारी को लेकर मतदान केन्द्र व वज्रगृह का निरीक्षण किया.उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों का सत्यापन करने के बाद कोषांग के अधिकारियों को मतपेटी की मरम्मती, पेंटिंग कराने का निर्देश दिया. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि पैक्स उपचुनाव के लिए प्रखंड परिसर में ही व्रजगृह व मतगणना केन्द्र बनाया गया है. मतगणना के लिए पांच टेबुल बनाये जायेगे.जहां पर्याप्त संख्या में कर्मी लगेगे. वही अनाधिकार प्रवेश रोकने को लेकर बेरिकेटिंग की जायेगी. बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा.बिना प्रवेश पत्र के प्रत्याशियों व एजेंटों को अंदर  जाने अनुमति नहीं मिलेगी.सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. वहीं समर्थकों को रोकने के लिए गेट पर बैरियर लगाया जायेगा. इसके अलावे गरमी व रात को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पंखा व लाईट की व्यवस्था करने निर्देश कोषांग के अधिकारियों को दिया. निरीक्षण के दौरान बीएओ अमीर चंद राम, एमओ प्रदीप कुमार, शंकर दयाल , अजय कुमार विक्रांत समेत अन्य लोग मौजूद थे.















No comments