Header Ads

Buxar Top News: पुलिस को बड़ी सफ़लता, नासिरीगंज से लूटा गया अनाज से भरा ट्रक नावानगर से बरामद एक की हुई गिरफ्तारी ..


रोहतास के नासिरीगंज से लूटे गया ट्रक और अनाज को नावानगर से बरामद कर लिया.
- हथियार बंद अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम.
- बंद पड़े राइस मिल में रखा गया था अनाज, गार्ड गिरफ्तार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगरको बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने रोहतास के नासिरीगंज से लूटे गया ट्रक और अनाज को नावानगर से बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि लूट के बाद सारा अनाज एक बंद पड़े राइस मिल में रखा गया था. इस मामले में राईस मिल के गार्ड भोला सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि 22 सितंबर को ट्रक में नावानगर से गेहूं लेकर धनबाद जा रहा था. जिसे नासिरीगंज थाना के अमियावत गांव के समीप हथियार बंद स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने चालक और खलासी को अगवा कर ट्रक को लूट लिया था.कुछ घंटे के बाद चालक और उप चालक को छोड़ दिया गया.  रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डिहरी थाना के मकराई गांव के पास लावारिस हालत में एक ट्रक पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. बाद में पता चला कि लूटा गया ट्रक वही है.

थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि ड्राइवर और खलासी को अगवा करने के बाद ट्रक को लेकर लुटेरे परमानपुर गांव के एक बंद पड़े राइस मिल में ले गये. जहां उन्होंने अनाज उतार दिया और ट्रक को लेकर डिहरी थाना क्षेत्र के मकराई गांव के पास खड़ा कर दिया. उन्होंने बताया कि लूटा गया गेहूं परमानपुर के राइस मिल से बरामद हुआ है.राइस मिल के मालिक पर भी कार्रवाई की जायेगी. वहीँ गार्ड से पुलिस पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि ट्रक से गेहूं की खेप धनबाद भेजी जा रही थी. इधर जब्त अनाज की भी जांच की जा रही है कि अनाज कालाबाजारी के लिए तो नहीं ले जाया रहा था. बहरहाल,   पुलिस ने लुटेरों की गिरफ्तारी छापेमारी भी कर रही है तथा शीघ्र ही पुलिस उन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.















No comments