Buxar Top News: घर में घुस कर पड़ोसियों ने की पति-पत्नी की पिटाई, रुपए लूटने का आरोप ..
डुमरांव
थाना क्षेत्र के महरौरा गांव कुछ लोगों ने घर में घुसपति-पत्नी की जमकर पिटायी कर
दी तथा बक्से में रखे गये पांच हजार नगद राशि भी निकल ली.
- पड़ोसियों ने दिया घटना को अंजाम.
- आपसी विवाद का है मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को पूर्व के आपसी विवाद
में घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के महरौरा गांव कुछ लोगों ने घर में घुसपति-पत्नी
की जमकर पिटायी कर दी तथा बक्से में रखे गये पांच हजार नगद राशि भी निकल ली. जख्मी
दंपत्ति को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया.उनका इलाज किया गया.
मामले में पीड़िता के बयान पर एक महिला सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया
गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महरौरा गांव
में मंजू देवी के साथ पड़ोसी शनिचारी देवी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. धीरे
धीरे विवाद ने तूल पकड़ा जिसमें उसके पडोसी ने मंजू के घर में घुस कर पति-पत्नी की जमकर
पिटाई कर दी. इस हमले में दोनों पति पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गये. आनन-फानन में
स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में लाया गया. मामले
में पीडित महिला के बयान के आधार पर पड़ोस की रहने वाले शनिचारी देवी, दौलत राय, धनजी राय, शुभम राय समेत छह लोगों के खिलाफ मामला
दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद जांच
की जा रही है. मामला आपसी विवाद का लगता है.
Post a Comment