Header Ads

Buxar Top News: शिवसेना ने चलाया जनसंपर्क अभियान..


शिवसेना ने बक्सर सदर प्रखंड के कमरपुर गाँव में जनसंपर्क अभियान चलाया.
- संगठन विस्तार तथा जनसमस्या जानना है मुख्य उद्देश्य.
- लोगों ने की सराहना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को शिव सेना द्वारा बक्सर सदर प्रखण्ड के ग्राम कमरपुर में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया जिसका मुख्य उदेश्य संगठन विस्तार और वहाँ के लोगों की मुख्य समस्याओं को जानना एवम् उसका उचित समाधान निकालना रहा।  इस कार्यक्रम में लगभग 50 से ज़्यादा लोगों ने भाग लिया । उन सभी लोगों ने पार्टी के इस अभियान की काफी सराहना की तथा खुल कर अपनी समस्याओं को नेताओं के सामने रखा। नेेेताओं ने सभी लोगो को विश्वास दिलाया कि आप लोगों के सभी समस्याओं के समाधान के लिये शिव सेना वो सब कुछ करेगी जिससे इन समस्याओं को दूर किया जा सके । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव सेना के शाहाबाद विभाग प्रमुख(प्रमुख/अध्यक्ष) श्री राहुल चौबे, उप राज्य प्रमुख श्री कमल नारायन सिंह, शाहाबाद प्रमुख सचिव श्री सत्यम चौबे, शाहाबाद उप विभाग प्रमुख श्री कौशलेन्द्र तिवारी तथा भवानी सेना बक्सर की कार्यकारी प्रमुख श्रीमती सीमा देवी आदि उपस्थित रहे।














No comments