Header Ads

Buxar Top News: समारोह पूर्वक मनाया गया महारानी उषा रानी का जन्मदिवस..

आयोजित हुआ रंगारंग कार्यक्रम 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार का दिन डुमराँव के इतिहास में अपना एक विशेष महत्व रखता है और इसका कारण यह है कि आज ही के दिन डुमराँव राज की प्रजावत्सला महारानी श्रीमती उषा रानी का जन्म हुआ था । महारानीद्वारा लोकहितार्थ अनेकों कार्य किये गए हैं । जिनमे महारानी उषारानी बालिका मध्य विद्यालय एवं महारानी उषारानी बालिका ऊंच विद्यालय का स्वयं अपने पुनीत हाथों से प्रारंभ करना उनके जनोपयोगी कार्य के जीवंत प्रमाण है । 

महाराज कमल सिंह
यहाँ तक की महाराजा बहादुर श्रीमान कमल सिंह जी द्वारा लोककल्याण के निर्मित जितने भी कार्य किये गए हैं उन सभी में एक उत्प्रेरक शक्ति के रूप में उनका अन्यतम योगदान रहा है। अपने लोगों के साथ उनका बोहोत ही ममत्व सबंध रहता था । उनके दर पर जाकर कोई भी खाली हाँथ नहीं लौटता था । उन्हें यह एहसास था कि मैं उन महान पूर्वजों की वधु हूँ जिन्होंने लोकल्याणार्थ अपने तिजोरी को खोल दिया था । महाराज बहादुर के राजत्व काल में जो भी शिक्षा एवं स्वास्थ के क्षेत्र में काम हुए है उनमें महारानी महाराज बहादुर के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी रहती थी । राज अस्पताल को अनुमंडल का सिरसस्थ अस्पताल बनाने में महारानी साहिबा का अन्यतम योगदान था । वे कुशल प्रशासिका थीं एवं राज प्रशासन को चुस्त दुरुस्त रखने में उनकी निर्णायक भूमिका रहती थी । आज उनके स्मृतियां शेष हैं । डुमराँव उस स्मृति शेष को अपना हार्दिक प्रणाम निवेदित करता है । भोजपुर जनपद के एवं विसेसतः डुमराँव क्षेत्र के लोग पुरे आभा के साथ उन्हें याद करते हैं और महारानी के रूप में इन्हें अपना प्रणाम निवेदित कर स्वयं को धन्य समझते हैं। 
  महारानी के जन्मोत्सव के रूप में महारानी उषा रानी बालिका मध्य विद्यालय के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रति वर्ष मनाया जाता है ।इस वर्ष के सांस्कृतिक आयोजन का उद्घाटन महाराज बहादुर श्रीमान कमल सिंह जी , युवराज चंद्र विजय सिंह जी , महाराज कुमार मानविजय सिंह जी तथा मुख्य अतिथि मृत्युंजय कुमार (प्राचार्य डायट डुमराँव) ने संयुक्त रूप से किया ।
कार्यक्रम में मौजूद दोनों युवराज व अन्य
कार्यक्रम में राज परिवार के युवरानी श्रीमती कनिका सिंह जी , महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह जी तथा समृद्ध विजय सिंह जी की गौरवमयी उपस्थिति रही । साथ ही शिक्षाविद ब्रम्हा पांडेय , विमलेश कुमार , मनीष कुमार शशि , अम्बरीष पाठक , सोनू राय , मुरली प्रसाद सहित कई लोगों की उपस्थिति रही ।














No comments