Header Ads

Buxar Top News: प्यार या पैसा ! क्या है युवक की हत्या का कारण?

इसी युवक की हुई है हत्या 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिंडिकेट गोलंबर के समीप युवक की दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने जहां एक साथ कई सवाल पैदा कर दिए वही इस हत्याकांड के बाद कुछ ऐसी बातें भी सामने आ रही है जो मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए नजर आ रहे हैं

-प्रेम त्रिकोण बना युवक की हत्या का कारण: बताया जा रहा है कि युवक गोपाल एक ऐसी लड़की से प्रेम करता था जिसको उसी का एक दोस्त भी चाहता था प्रारंभिक जानकारी में जो बातें सामने आ रही है उनके अनुसार माना जा रहा है की इस त्रिकोणीय प्रेम कहानी से खफा दूसरे प्रेमी ने इस हत्या को अंजाम दिलवा दिया.
आगजनी कर सड़क जाम करते उपद्रवी

-गैंगवार की भी लग रही आशंका: युवक को जानने वाले कुछ लोगों की माने तो यह हत्या जमीन की दलाली से भी जुड़ी हो सकती है. बताया जा रहा है कि युवक इसी उम्र में जमीन की दलाली में भी लग गया था. सूत्रों के अनुसार हाल के दिनों में एक जमीन की खरीद-बिक्री के दौरान हुए विवाद का परिणाम भी हत्या को माना जा सकता है. लोगों का कहना है की जमीन का कारोबार करने वाले एक सफेदपोश अपराधी के द्वारा दूसरे गैंग के संपर्क में रहने वाले इस युवक को गोली मार दी गयी.

-पेशेवर अपराधी ने नजदीक से मारी गोली घटना में गोली मारने के तरीके को देखते हुए स्पष्ट तौर पर यह कहा जा सकता है कि गोली मारने वाला कोई पेशेवर अपराधी था क्योंकि युवक को लगी दो गोलियों में 1 सीने के पास तथा दूसरी सिर में लगी है जिसके बाद किसी भी व्यक्ति का जिंदा बचना नामुमकिन है

-अत्याधुनिक हथियार से मारी गई है गोली: इस हत्याकांड में पेशेवर अपराधी के शामिल होने की बात अपराध में प्रयुक्त हथियार से भी हो रही है बताया जा रहा है कि अत्याधुनिक हथियार से मारी गयी गोली: घटनास्थल से मिले पिस्टल के गोली के खोखे तथा पोस्टमार्टम के दौरान युवक के शरीर के अंदर से निकाली गई गोली अत्याधुनिक पिस्टल की है
शांति की अपील करते अनुमंडलाधिकारी

-पहले पी चाय फिर मार दी गोली: प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने से पूर्व गोली मारने वाले अपराधी ने चाय दुकान पर चाय पी फिर एक ही साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर विश्वामित्र होटल की ओर चलें जहां मौका देख कर उन्होंने युवक को गोली मार दी

- पूर्व परिचित थे गोली मारने वाले अपराधी: कहां जा रहा है कि गोली मारने वाले अपराधी युवक के पूर्व परिचित थे क्योंकि जिन्होंने गोली मारी वह उन्हीं के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ आ रहा था और इसके पूर्व उन्होंने साथ ही चाय पी थी

-साथ में चाय पी रहे "भाई" की भूमिका है संदेहास्पद: बताया जा रहा है कि चाय दुकान पर उसके साथ चाय पीने के दौरान उसका कथित 'भाई' भी मौजूद था, जिसे वह भाई के उपनाम से संबोधित कर रहा था. हत्या में कहीं ना कहीं इस भाई की भी भूमिका संदेहास्पद है.

घटना स्थल पर मची अफरातफरी


- हत्या से पहले हुई थी बकझक: बताया जा रहा है कि युवक की हत्या से पूर्व चाय दुकान पर युवक तथा उसको गोली मारने के आरोपी युवक के बीच बकझक हुई थी, हालांकि, चाय दुकान पर हुई मामूली बकझक देखने के बाद किसी ने भी नहीं सोचा कि इसका अंजाम इतना बुरा होगा.

-लड़की का भी आया था नाम: चाय दुकान पर बकझक के दौरान तीनों युवकों की जुबान पर लड़की का भी नाम आया था, वहीं एक ने तो यहां तक कहा थी इस मामले(प्रेम त्रिकोण) के बाद उसका जीना दूभर हो गया है.
आक्रोशित लोगों को समझाते एस पी

-बॉलीवुड के बड़े फ़िल्म स्टार के नाम का है हत्या में शामिल अपराधी:  मारे गए युवक के करीबी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हत्या में शामिल अपराधी बॉलीवुड के 1 बड़े सुपरस्टार के नाम से जाना जाता है.

मौके पर पहुंचे एस पी ने संभाला मोर्चा, तब शांत हुए उपद्रवी: हत्या के बाद भड़के आक्रोश को  मौके पर पहुंचे आरक्षी अधीक्षक  राकेश कुमार तथा  एएसपी शैशव यादव एवं पुलिस बलों की टीम तथा सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने काफ़ी मशक्कत के बाद अपने नियंत्रण में ले लिया. इस दौरान उन्हें लाठियां भी भांजनी पड़ी. 
फ्लैग मार्च करते एस पी

-उपद्रवियों के ख़िलाफ़ होगी कारवाई: एसपी ने कहा है कि घटना के बाद तोड़फोड़ करने वाले  उपग्रहों की पहचान की जा रही है तथा उनके खिलाफ FIR  कर उनकी गिरफ्तारी के लिए  सघन छापेमारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था में  अड़ंगा डालने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं बख्शा जाएगा.
हाथों में डंडा लिए उपद्रवी















No comments