Header Ads

Buxar Top News; दुर्गापूजा मेले में आम जनमानस के साथ डी.एम.- एस.पी. ने किया पैदल भ्रमण, व्यवस्था को लेकर आजमाए गए नायब तरीकों से लोगों को हुई परेशानी, किला मैदान में रावण वध की तैयारियां पूरी..

शनिवार को विजयदशमी के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर विधिव्यवस्था को लेकर प्रशाशन ने किला मैदान में कैम्प किया हुआ है. जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार, आरक्षी उपाधीक्षक शैशव यादव स्वयं विधि व्यवस्था की मानिटरिंग करते नज़र आये.

  • - जिलाधिकारी ने सामाजिक संदेश दे रहे प्रदर्शों के लिए पूजा समितियों को सराहा.
  • - नगर से काफी दूर ही रोक दिए गए वाहनों तथा नो इंट्री में मनमाना रवैया बना परेशानी का सबब.
  • - रेडक्रॉस तथा रोटरी ने लगाए सहायता शिविर.
  • - पूजा समितियों ने भी संभाली विधि-व्यवस्था की कमान.
  • - रावण वध की तैयारियाँ पूरी, शामिल होंगे राजनीतिक दिग्गज.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा और आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने जहाँ सरकारी गाड़ी में बैठ कर नगर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया वहीँ शुक्रवार को वे आम जनमानस के साथ नगर के विभिन्न इलाकों में पैदल ही घूमते नजर आये. इस दौरान जिलाधिकारी ने कई पूजा समितियों के लोगों से मुलाक़ात की, तथा सामजिक सन्देश देने वाले प्रदर्शों तथा बेहतर आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी.



शुक्रवार को नवरात्र के मेले में नगर में देर रात श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मेले को लेकर प्रशासन ने कई नायब नुस्ख़े भी अपनाए जो संभवतः पहली बार आजमाए गए थे. ग्रामीण क्षेत्रों से मेला घूमने आये लोगों की बसों को दलसागर में ही रोक दिया गया था, जिससे मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी फजीहत उठानी पड़ी. काफी संख्या में लोग पैदल 6 किलोमीटर तक चल कर बक्सर पहुंचे, वहीँ कईयों ने तो बिला मेला देखे लौट जाना मुनासिब समझा. वहीँ नगर में नो इंट्री के नाम पर सिर्फ चुनिन्दा बाइक सवारों को ही इंट्री दी गयी.





दूसरी तरफ मेला में पूजा समितियों के कार्यकर्ताओं ने भी नगर में विधि-व्यवस्था की कमान अपने हाथों में लेते हुए व्यवस्थित व्यवस्था के निर्माण में प्रशासन की मदद की. रेडक्रॉस की तरफ से लोगों की सहायता के लिए कैम्प लगाए गए थे जिसमें चेयरमैन डॉ.आशुतोष कुमार सिंह, वाईस चैयरमैन डॉ. शशांक शेखर, सेक्रेटरी डॉ.श्रवण कुमार तिवारी, समाजसेविका लता श्रीवास्तव, शामिल रहे. रोटरी बक्सर की तरफ से लगे गए चिकित्सकीय सहायता शिविर में रोटरी के रोटेरियन एस.एम.साहिल, रोटेरियन दीपक अग्रवाल, रोटेरियन प्रमोद अग्रवाल, अनूप तथा राहुल उपस्थित रहे. सत्यदेव गंज के पास लगाए गए. रोटेरियन एस.एम.साहिल ने बताया कि इस कैंप में तकरीबन 70 लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं दी गयी.


शनिवार को विजयदशमी के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर विधिव्यवस्था को लेकर प्रशाशन ने किला मैदान में कैम्प किया हुआ है. जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार, आरक्षी उपाधीक्षक शैशव यादव स्वयं विधि व्यवस्था की मानिटरिंग करते नज़र आये. रावण के पुतला दहन से पूर्व किला मैदान में रावण, कुम्भकर्ण तथा मेघनाद के पुतले खड़े किए गए. आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बक्सर सांसद सह केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, बक्सर के सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी, बिहार सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला समेत कई राजनेता शामिल होंगे. आयोजन में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए  हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की व्यवस्था की गई है वहीँ किला मैदान में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. 















No comments