Header Ads

Buxar Top News: विडियो: एक बार फिर बुराई पर हुई अच्छाई की जीत,स्वजनों के साथ धू-धू कर जला रावण का घमंड ..

सदियों से चली आ रही परम्परा के अनुसार एक बार फिर बुराई पर अच्छाई की जीत के स्वरुप रावण का वध हुआ. 

  • - स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार ने भी लिया कार्यक्रम में हिस्सा, लोगों को दी बधाई.
  • - खचाखच रही भीड़, जय श्री राम के नारे से गूंजा किला मैदान.
  • - जिलाधिकारी ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सबको दिया धन्यवाद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदियों से चली आ रही परम्परा के अनुसार एक बार फिर बुराई पर अच्छाई की जीत के स्वरुप रावण का वध हुआ. ऐतिहासिक किला मैदान में सबसे पहले श्रीराम ने कुंभकर्ण का वध किया, उसके बाद मेघनाद का किया और अंत में रावण का वध किया. पूरा किला मैदान जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा. बक्सर के किला मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम अपने निर्धारित समय पर शाम पांच बजे शुरू हो गया.  डीएम और एसपी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की. इस दौरा उप विकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी, अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, आरक्षी उपाधीक्षक शैशव यादव समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मुस्तैद रहे. जिला प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को सावधानी से किला मैदान में अपनी जगह पर रहने तथा अफवाहों से बचने जैसी उद्घोषणायें की जाती रहीं. 

इस दौरान दूरदराज से रावण  वध देखने  के लिए किला मैदान में जमा हुए थे. इस दौरान किला मैदान दर्शकों से पूरी तरह खचाखच भरा हुआ था. यही नहीं लोग सर्किट हाउस की दीवारों पर बैठ कर भी रावण वध का नज़ारा देखते रहे. सबने राम, लखन सहित पूरी सेना के दर्शन किए. फिर श्रीराम ने सबसे पहले तीर चलाकर कुंभकर्ण का वध किया. किला मैदान के चारों ओर जय श्री राम के जयघोष की ध्वनि गूंज उठी. उसके बाद मेघनाद का वध किया गया. सबसे अंत में रावण का वध हुआ. रावण का वध होते ही चारों ओर शंख ध्वनि गूंज उठी. बुराई पर अच्छाई की जीत हुई. धू-धू कर रावण, और मेघनाद के पुतले जल उठे.  इसके बाद सबने एक-दूसरे को दशहरे की शुभकामना दी. उसके बाद किला मैदान में शानदार आतिशबाजी की गई. इसे देखने बक्सर वासी आज दोपहर से ही किला मैदान में इस पल का इंतजार कर रहे थे. पूरे बक्सर में दशहरे को लेकर हर्ष और उल्लास का माहौल है. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. शहर में वाहनों के प्रवेश वर्जित किया गया था. डीएम अरविन्द कुमार और एसपी राकेश कुमार खुद सुरक्षा व्यवस्था के जायजा लेते रहे. साथ ही सासंद सह परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने किला मैदान में लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जिला वासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने सभी को विधि व्यवस्था बनाए रखने में लिए धन्यवाद दिया.  कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस के सचिव श्रवण कुमार तिवारी राज्य प्रतिनिधि दिनेश जायसवाल रेड काश के सक्रिय सदस्य सत्यदेव प्रसाद, समाज सेविका लता श्रीवास्तव, भाजपा के आईटी जिलाध्यक्ष नितिन मुकेश जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह भाजपा नेता चंद्र भूषण ओझा, शेखर सुमन, ओम जी यादव, योगेंद्र कुमार, हरिशंकर गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.
देखें वीडियो:















No comments