Header Ads

Buxar Top News: इटाढ़ी में दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति ख़ाक, ग्रामीणों तथा पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा.

इटाढ़ी बाजार में शाम करीब 7:30 बजे  उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब  मुख्य बाजार में स्थित दीपक मशीनरी स्टोर में भीषण आग लग गई. 
दुकान में लगी आग तथा रोशनदान से निकलती लपटें

  • - दीए की आग से हुआ लाखों का नुकसान.
  • - ग्रामीणों के सहयोग तथा पुलिस की तत्परता से पाया गया आग पर काबू.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी बाजार में शाम करीब 7:30 बजे  उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब  मुख्य बाजार में स्थित दीपक मशीनरी स्टोर में भीषण आग लग गई. चश्मदीदों के द्वारा बताया जा रहा है कि रोज की तरह दुकानदार मालिक अपने समय से दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे, लेकिन दुकान में दीया जलता छूट गया था, संभवतः इसी वजह से दुकान आग लग गई. दुकान के अंदर मोबिल, तेल, एवं अन्य ज्वलनशील चीजे थी.जिससे आग की लपटे और तेज हो रही थी. आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगने के तुरंत बाद प्रशासन एवं ग्रामीण के द्वारा दुकान  के शटर को तोड़ा गया एवं आग पर काबू पाए जाने के प्रयास किए जाने लगा. आग लगने के तकरीबन 20 मिनट बाद वहा फायर ब्रिगेड पहुची, लेकिन तब तक मौके पर पहुंचे इटाढ़ी थानाध्यक्ष शमीम अहमद एवं पुलिसकर्मियों द्वारा तत्परता का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया गया था. बताया जा रहा है कि दुकानदार इटाढ़ी प्रखंड के महिला गांवं के रहने वाला सुनील साह की है. वहीँ जिस दुकान में आग लगी है उसके आसपास अन्य दुकाने भी हैं. अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया होता तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. फ़िलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. तथा पुलिस आग लगने के मुख्य कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
- इटाढ़ी से शिवम पाठक की रिपोर्ट















No comments