Buxar Top News: सड़क जाम करने के आरोप में जेल भेजे गए युवा नेताओं को मिली जमानत ..
- इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद कर रहे थे प्रदर्शन.
- गिरफ्तार कर भेजे गए थे जेल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को सड़क जाम करने के आरोप में गिरफ्तार
कर जेल भेजे गए युवा नेताओं को न्यायालय से जमानत मिल गयी है. बुधवार
को मुख्य न्याययिकदंडाधिकारी शशिकांत चौधरी
के न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में इन्हें जेल भेज दिया गया था.
जेल भेजे जाने वाले लोगों में राजाराम
सिंह, संदीप कुमार ठाकुर, अजय कुमार मिश्रा, गिट्टू तिवारी उर्फ अरविंद तिवारी, विमल
कुमार सिंह, तथा सत्य नारायण सिंह शामिल थे. इन सभी पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, अनावश्यक
रुप से सड़क जाम कर हंगामा करने, बलवा
करने तथा दंगा फ़ैलाने सम्बंधित धाराएँ लगाई गयी थी जिसके बाद इन्हें हिरासत में
लिया गया था. बुधवार को इनको मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिकांत चौधरी के न्यायालय
में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया
गया. मामले की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की तरफ से अधिवक्ता तेज प्रताप सिंह, शशिकांत
उपाध्या, रामनाथ ठाकुर, शशि शेखर वर्मा बबलू झा, विनोद कुमार सिंह, गणेश ठाकुर, आदित्य कुमार वर्मा, तथा राजू कुमार राय उपस्थित रहे जिनकी दलीलों को सुनने के बाद मुख्य
न्याययिकदंडाधिकारी ने उन्हें जमानत दे दी |
इस दौरान वरीय अधिवक्ता रामनाथ ठाकुर
ने कहा कि प्रशासन ने पूरी तरह से युवाओं का जीवन बर्बाद करने की कोशिश की है. जिन
आरोपों को लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया वे पूरी तरह से बे बुनियाद
हैं. परिजन स्वयं सड़क पर शव रखकर चिकित्सक कीई गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन कर रहे
थे. ये युवा तो केवल तमाशबीन थे.
Post a Comment