Header Ads

Buxar Top News: अश्विनी कुमार चौबे बन रहे हैं केंद्रीय मंत्री, मिल सकती है बड़ी जिम्मेवारी ..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/नई दिल्ली: बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे को कैबिनेट मिनिस्टर बनाया जा रहा है । मोदी कैबिनेट का विस्तार रविवार को होने जा रहा है। सुबह 10.30 बजे होने वाले मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को शपथ दिलाई जाएगी। 




-फेरबदल के चलते कल मंत्रिमंडल में 9 नए मंत्री  शपथ लेंगे ।
-अश्विनी कुमार चौबे, शिव प्रताप शुक्ला, वीरेंद्र कुमार, अनंत हेगड़े और राजकुमार सिंह कल लेंगे शपथ।
-हरदीप सिंह पुरी, गजेंद्र सिंह शेखावत, सत्यपाल सिंह और अल्फोंस कन्ननाथनम का नाम भी मंत्रिमंडल में शामिल।

-अनंत हेगड़े, आर.के. सिंह और गजेंद्र सिंह भी मंत्रिमंडलन में हो सकते हैं शामिल।
- निर्मला सीतारमन केंद्रीय मंत्री बनेंगी, अश्विनी चौबे को भी मिल सकती है जगह।
- आंध्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के.हरिबाबू बनेंगे मंत्री

-  जिन केंद्रीय मंत्रियों ने फेरबदल से पहले कल इस्तीफा दिया था, उनमें कलराज मिश्र, बंडारू दत्तात्रेय, राजीव प्रताप रूडी, संजीव कुमार बालियान, फग्गन सिंह कुलस्ते और महेंद्र नाथ पांडे शामिल हैं ।
-माना जा रहा है कि पीएम मोदी का जोर योग्यता और व्यवहारिक राजनीति पर है इसलिए 6 से ज्यादा मंत्रियों को नए चेहरों के लिए अपने पद छोडऩे पड़े ।
- तमिलनाडु की पार्टी एआईएडीएमआईके को आंतरिक कलह के चलते सरकार में शामिल होने से हाथ धोना पड़ सकता है।
- माना जा रहा है कि पीएम शिवसेना के एकमात्र मंत्री ( भारी उद्योग) अनंत गीते के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं इसलिए इस बार शिवसेना को मंत्रिमंडल में जगह मिलना मुश्किल है।
 अश्विनी कुमार चौबे के कैबिनेट मिनिस्टर बनाए जाने की सूचना देते हुए उनके मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया कि सांसद को दो मुख्य मंत्रालयों में से एक दायित्व सौंपा जा सकता है । 
बहरहाल, बक्सर सांसद के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने से जिले के विकास की गति को पंख मिलने के आसार जग रहे हैं ।



















No comments