Header Ads

Buxar Top News: प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों छीना बच्चों का हक़ ! किया लाखों का गबन, प्राथमिकी दर्ज, किए गए निलम्बित ..












बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के ब्रहम्पुर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत दी जाने वाली दो लाख से अधिक रूपये की अनुदान राशि गबन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। उपविकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी ने बताया कि प्लस टू उच्चतर माध्यमिक शिक्षक प्रभारी दिनेश कुमार यादव और गणेश प्रसाद के द्वारा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत दी जाने वाली प्रतिवर्ष 75 हजार रूपये अनुदान की राशि को पिछले 2011-12 से 14-15 तक के लगभग दो लाख रूपये से अधिक राशि को हजम कर लिया गया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इस राशि से विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद और प्रयोगशाला की सामग्री खरीदना था, लेकिन खरीददारी की जगह नकली वाउचर लगाकर राशि को हजम कर लिया गया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब विद्यालय के लिपिक अभयानंद यादव ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां आवेदन देकर राशि गबन का आरोप लगाया । इस मामले की जांच कराये जाने के बाद आरोप सत्य पाया गया। जिसके बाद दोनों शिक्षकों के विरूद्ध सरकारी राशि गबन करने के मामले में ब्रहम्पुर थाने में 31 अगस्त को कांड संख्या 312/17 दर्ज कराया गया। उपविकास आयुक्त ने बताया कि दोनों शिक्षकों को इस मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।











No comments