Header Ads

Buxar Top News: राज्य सरकार की प्रताड़ना से तंग हुए खरवार समाज के लोग, करेंगे वोट का बहिष्कार करेंगे ..

शानिवार को रामनारायण खरवार कल्याण समिति ने शहर के अंबेडकर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. 

- जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जाने पर जताया आक्रोश.
- मुख्यमंत्री को कोसा, किया पुतला दहन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शानिवार को रामनारायण खरवार कल्याण समिति ने शहर के अंबेडकर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. वहीं सभी लोगों ने संकल्प लिया कि अगर सरकार जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का तत्काल आदेश नहीं देती है तो पूरे बिहार में खरवार समाज आने वाले चुनाव में वे अपने वोट का बहिष्कार करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष राजू खरवार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वादा खिलाफी व्यक्ति है जो खरवार जाति के साथ वादा किये थे कि खरवार जाति का नृजातिय अध्ययन रिपोर्ट 2011 को लागू कर जाति प्रमाण पत्र दिया जाएगा. जिससे खरवार जाति को कोई कठिनाई ना हो. लेकिन आज तक मुख्यमंत्री ने अपना वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करती है तो इसका नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहे. वहीं प्रदेश सचिव राजेश खरवार ने कहा कि आज तक हमारे समाज को भ्रमित कर ठगा गया है. हमलोगों द्वारा लगातार पत्राचार करने के बावजूद भी आज तक ये सरकार आदेश नहीं जारी किया, जिसके कारण खरवार समाज विकास के मुख्य धारा से कोषों दूर है. लेकिन अब युवक पीढी जाग चुकी है. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. चन्दन खरवार ने कहा कि खरवार जाति को प्रताड़ित किया जा रहा है. जो असंवैधानिक है और यह साजिश भी है. रामगढ़ पंचायत के मुखिया गौतम खरवार ने कहा कि अब हमलोग सरकार को मुहतोड़ जबाव देगे. जिसके लिए पूरा समाज मजबूर है. मौके पर बब्लू खरवार, राजेन्द्र खरवार, ललन खरवार, सुधीर कुमार, प्रितम कुमार, अखिलेश कुमार, सोनू कुमार, संतोष कुमार, सरोज कुमार रवि कुमार, राजू कुमार, मुन्ना कुमार, संतोष कुमार, हरिकेश्वर कुमार, विनोद कुमार, चुन्नू कुमार, लक्ष्मी कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.














No comments