Buxar Top News: .. जब महिलाएं ही बन बैठी महिला के इज्जत की दुश्मन, सरेआम उजागर किए कारनामे ..
केसठ में प्रखंड विकास पदाधिकारी का पुतला दहन किया गया.
- शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर भड़का आक्रोश.
- शुक्रवार को भी हुई थी बहसबाजी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केसठ प्रखंड के नया बाजार में शनिवार को जीविका की सैकड़ों महिलाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मृति का पुतला दहन किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व वार्ड सदस्य कमला देवी ने किया. जीविका की महिलाओं ने पुतला को लेकर पूरे गांव का भ्रमण कर प्रखंड मुख्यालय पहुंची .जहां बीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद केसठ नया बाजार में पुतला दहन किया .इस दौरान वक्ताओं ने कहा की प्रखंड विकास पदाधिकारी की मनमानी अब नहीं चलेगी .जीविका की महिलाओं ने कर्ज लेकर शौचालय तो बना लिया. परंतु अब तक उनके खाते में पैसा नहीं भेजे जाने से आक्रोश व्याप्त है .शौचालय निर्माण के लिए किए गए कर्ज का ब्याज बढ़ता ही जा रहा है. परंतु शौचालय निर्माण होने के 10 माह बीत जाने के बाद जाने के बाद भी लाभुकों के खाते में प्रोत्साहन राशि नहीं भेजी गई. विदित हो कि शुक्रवार को जीविका की महिलाओं ने बीडीओ से शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिलने को लेकर शिकायत की थी .इस पर बीडीओ ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी दे डाली थी .इसको लेकर जीविका महिलाओं ने एकजुट होकर विरोध में पुतला दहन किया. जीविका महिलाओं ने कहा कि जब तक खाते में पैसा नहीं जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. शौचालय निर्माण के लिए अधिकारियों के द्वारा बार-बार केवल आश्वासन ही मिलता है .अब जीविका की महिलाएं जिलाधिकारी समेत अन्य वरीय अधिकारियों से लिखित शिकायत करने की तैयारी में जुटी है .
Post a Comment