Header Ads

Buxar Top News: संगठन विस्तार को शिवसेना ने चलाया सदस्यता अभियान..


शनिवार को शिव सेना द्वारा बक्सर सदर प्रखण्ड के ग्राम कृतपुरा के दलित बस्ती लक्ष्मीपुर में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया .

- कृतपुरा के लक्ष्मीपुर दलित बस्ती में चलाया गया अभियान.
- संगठन के विस्तार की है योजना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  शनिवार को शिव सेना द्वारा बक्सर सदर प्रखण्ड के ग्राम कृतपुरा के दलित बस्ती लक्ष्मीपुर में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया जिसका मुख्य उदेश्य संगठन विस्तार और वहाँ के लोगों की मुख्य समस्याओं को जानना एवम् उसका उचित समाधान निकालना रहा. इस कार्यक्रम में लगभग 60 से ज़्यादा लोगों ने भाग लिया. सभी लोगों ने पार्टी के इस अभियान की काफी सराहना की तथा खुल कर अपनी समस्याओं को हमारे सामने रखा. उन सभी लोगो को विश्वास दिलाया गया की आप लोगों के सभी समस्याओं के समाधान के लिये शिव सेना वो सबकुछ करेगी जिससे इन समस्याओं को दूर किया जा सके. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से भवानी सेना बक्सर की कार्यकारी प्रमुख श्रीमती सीमा देवी, रेखा देवी , शाहाबाद उपविभाग प्रमुख  (बक्सर)सुनीता देवी , शाहाबाद विभाग प्रमुख(अध्यक्ष) राहुल चौबे, उप राज्य प्रमुख कमल नारायन सिंह, शाहाबाद प्रमुख सचिव  सत्यम चौबे, शाहाबाद उप विभाग प्रमुख कौशलेन्द्र,  तिवारी, शाहाबाद किसान सेना उपविभाग प्रमुख विमल किशोर राय, नारायणी सेना शाहाबाद अमित कुमार तिवारी, व्यवसायी सेना शाहाबाद उप विभाग प्रमुख पंकज ( मालाकार)  आदि उपस्थित रहे.














No comments