Buxar TopNews: ताजा हवा की चाहत ही बन गई युवक मौत की वजह, परिजनों पर टूटा दुःखों का पहाड़..
चलती ट्रेन के गेट पर बैठकर हवा खाना एक युवक के लिए उसकी जिंदगी पर ही भारी पड़ गया.
- छपरा का रहने वाला था यात्री.
- हवा खाने के लिए ट्रेन के गेट पर बैठा था.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के टुडीगंज और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच एक युवक ट्रेन से गिरकर जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर आरपीएफ ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उक्त युवक की मौत हो गयी. मृतक छपरा जिले का रहने वाला शिवम प्रकाश बताया जाता है. इस बाबत आरपीएफ इंस्पेंक्टर सूर्यवंश प्रसाद ने बताया कि युवक आनंद बिहार से जनसाधारण एक्सप्रेस से दानापुर जा रहा था. इसी दौरान टुड़ीगंज और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच ट्रेन से गिर गया साथ यात्रा कर रहे लोगों ने बताया कि वह ट्रेन में भीड़ होने के कारण हवा खाने के लिए गेट पर बैठा हुआ था. संभवत: इसी दौरान उसकी आंख लग गई. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है.
इंस्पेक्टर ने बताया शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस घटना से जहां मृतक के परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं गेट पर खड़े होकर या बैठकर यात्रा करने वाले लोगों के लिए भी यह घटना एक सबक है.
Post a Comment