Buxar Top News: व्यवहार न्यायालय परिसर में कई दिनों से बंद है स्टाम्प काउंटर, वकील एवं मुवक्किल दोनों है परेशान ..
व्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित स्टाम्प काउंटर कई दिनों से बंद है.
- - फ्रैंकिंग मशीन के रिचार्ज नहीं होने का दिया जा रहा हवाला.
- - न्यायिक कार्यों में उत्पन्न हो रही है बाधा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: व्यवहार न्यायालय परिसर में बिहार सरकार द्वारा संचालित टिकट दो काउंटरों की व्यवस्था की गयी है. मगर लगभग पंद्रह दिनों से काउंटर बंद है. बताया जा रहा है कि उक्त काउंटर फ्रैंकिंग मशीन के रिचार्ज के अभाव में बंद है. न्यायालय में हर प्रकार के न्यायिक कार्यों के लिए टिकट की आवश्यकता होती है. लेकिन एक काउंटर ही चलने के तमाम अधिवक्ता एवम उनके मुवक्किलों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है. एक ही काउंटर चलने के कारण काउंटर पर लंबी कतारें लगी रहती हैं. अधिवक्ता संजय राय, महेंद्र कुमार चौबे, दया सागर पांडेय, डॉ ज्ञानेंद्र द्विवेदी, राघव पांडेय, आशुतोष ओझा, अरविंद कुमार पांडेय, कर्मवीर भारती, तथा ताईद गौरव कुमार, राज कुमार, राजू तथा कमलेश कुमार ने बताया की टिकट काउंटर बंद रहने से अधिवक्ता, ताईद एवं मुवक्किलों को काफी परेशानियां हो रही है और समय सीमा के भीतर न्यायिक कार्य में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। समय सीमा पार कर जाने के बाद लेट फाइन भी देना होता है. उन्होंने कहा कि आखिर इस असुविधा की जवाबदेही किसकी होगी?
देखें वीडियो:
Post a Comment