Buxar Top News: पुलिसकर्मी ने मुखिया पर लगाया जान से मारने की कोशिश का आरोप, दर्ज कराया मामला..
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव में सोमवार को हुए आपसी विवाद में मारपीट की घटना के बाद पुलिसकर्मी राजकुमार यादव द्वारा छोटका नुआंव पंचायत के मुखिया जयप्रकाश के विरुद्ध जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.
- - शौच करने के विवाद पर हुआ था हंगामा.
- - ग्रामीणों ने भी पुलिसकर्मी पर लगाया हथियार दिखा धमकी देने का आरोप.
ज्ञात हो कि रविवार को खेतों में शौच करने की बात को लेकर पुलिसकर्मी राजकुमार यादव द्वारा छोटका नुआंव गांव में मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाले एक व्यक्ति को पीट दिया था, राजकुमार यादव का कहना था कि उक्त व्यक्ति उसके खेतों में शौच कर रहा था.
मामले की जानकारी मिलने पर गाँव के कुछ लोग पुलिसकर्मी राजकुमार यादव से बात करने पहुंचे, लेकिन कथित तौर पर उक्त पुलिस कर्मी ने हथियार का भय दिखा कर उन्हें भगा दिया. बाद में छोटका नुआंव पंचायत के मुखिया समेत अन्य ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने के बाद राजकुमार यादव भागने लगा तथा गोसाईपुर गांव स्थित एक घर में छिप गया. जिसके बाद ग्रामीण घर उक्त पुलिसकर्मी को घर से बाहर निकालने की जिद पर अड़ गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत किया. घटना के दूसरे दिन पुलिसकर्मी राजकुमार यादव ने मुफ्फसिल थाना में मुखिया के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी.
Post a Comment