Buxar Top News: बिजली चोरी करने पर एक लाख रुपए का जुर्माना, दर्ज हुई प्राथमिकी ..
बिजली विभाग द्वारा चलाए गए जाँच अभियान में दो लोगों को अवैध रूप से बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा.
- अवैध रूप से बिजली जलाते दो लोग पकड़ाए
- टोका फंसा कर बिजली जलाने वालों में मचा हड़कंप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिजली चोरी की खबरें आए दिन आती रहती हैं। ताजा मामला बसुदेवा ओपी क्षेत्र के पवरपुर गाँव का है, जहाँ बिजली विभाग द्वारा चलाए गए जाँच अभियान में दो लोगों को अवैध रूप से बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा | एसडीओ पंकज कुमार द्वारा बासुदेवा ओपी के पवरपुर गांव में छापेमारी कर टोका फसाकर अवैध रूप से मोटर चलाते दो लोगो को रंगे हाथ पकड़ा गया| जिसके बाद बासुदेवा ओपी में फाइन के साथ प्राथमिकी दर्ज कराया गया| इसकी पुष्टि करते हुए एसडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पवरपुर गांव के बधार में सुबह ब्रीजा सिंह और मुन्ना सिंह के बोरिंग पर छापेमारी किया गया तो दोनों लोग बिना कनेक्शन लिये टोका फसाकर तीन एचपी का मोटर चला रहे थे। इसको लेकर एक लाख सत्रह हजार दो सौ बीस रुपये अलग अलग फाइन लगाते हुए बासुदेवा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है| इस खबर को ले आस पास के गाँवो मे बिजली की चोरी करने वालो लोगों मे हड़कंप सा मच गया है|
-केसठ से सोनू सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment