Buxar Top News: दर्दनाक हादसा: कोरानसराय के पास पिकअप और बाइक की सीधी भिड़ंत में दो जख्मी ..
रविवार की देर शाम हुए हादसे में कोरानसराय-बगेन पथ पिकअप और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में दो लोग जख्मी हो गये.
-हादसे के बाद मची अफरातफरी.
- चालक पिकअप वाहन लेकर हुआ फरार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार की देर शाम हुए हादसे में कोरानसराय-बगेन पथ पिकअप और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर में दो लोग जख्मी हो गये. इस घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया है. इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरानसराय थाना क्षेत्र के कनझरूआ गांव निवासी आदर्श कुमार और उषा देवी बाइक से अपने गांव जा रही थी. तभी तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक में जोरदार सीधी टक्कर मार दी. इस हादसे में आदर्श कुमार एवं उषा देवी घायल हो गयी. घटना के बाद जहां चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. वही घटना में घायल दोनों घायलों की की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मामले को लेकर पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
Post a Comment