Header Ads

Buxar Top News: ..जब घर वापस आए महादलित परिवारों को भूले जनप्रतिनिधि तो समाजसेवी संस्था ने उठाया बीड़ा ।


जिनको जनप्रतिनिधि भूल गए हैं उनके लिए प्रयासरत है एक समाज सेवी संस्था.

- पिछले वर्ष जुलाई में सैकड़ों लोगों की हुई थी घर वापसी.
- गरीब एवं निर्धन छात्रों को प्रोत्साहन देती रही है समाज सेवी संस्था.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले साल जुलाई में काफी संख्या में धर्म परिवर्तित कर इसाई बन गए महादलित परिवार के लोगों को पुनः घर वापसी कराई गई थी. इस पुनीत कार्य में माननीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी इस बात के तकरीबन एक साल से अधिक समय गुजर जाने के बाद अब ना सरकार को और ना ही सांसद को इस बात की सुध है कि वह पुनः उन महादलित परिवारों का हाल-चाल ले सके. ऐसे में समाज के दलित शोषित एवं वंचित लोगों को उनका हक दिलाने में अग्रणी भूमिका निभा रही ज्ञान पुष्प फाउंडेशन संस्था ने शनिवार को मुसहर टोली खपड़ैला मुहल्ला में महादलित परिवार के बच्चों के बीच साफ सफाई की बात रखते हुए साबुन का वितरण किया. इस बाबत संस्था के गुड्डू सिंहडी के कॉलेज के पूर्व प्राचार्य बद्री सिंह एवं जंग बहादुर सिंह ने बताया की सांसद ने बहुत जोर शोर से इन महादलित परिवारों के घर वापसी का प्रचार करवाया था, लेकिन घर वापसी के बाद इनकी वर्तमान स्थिति क्या है इसकी चिंता ना तो उन्हें हैं और ना ही किसी अन्य जनप्रतिनिधि को. ऐसे में ज्ञान पुष्प फाउंडेशन जोकि बच्चों की पढ़ाई के लिए निरंतर प्रयासरत है  तथा पिछले डेढ़ सालों से बच्चों के लिए निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन कराता है, ने एक नया प्रयोग करते हुए इन महादलित परिवारों के बच्चों के बीच जहां साबुन बांटे वही उनसे यह भी संकल्प लिया कि वह पढ़ाई तथा सफाई के प्रति जागरुक होकर समाज में एक नजीर पेश करेंगे. 

गुड्डू सिंह ने बताया कि संस्था तीसरी बार इस मोहल्ले में गई थी वहां सफाई के प्रति बच्चों में जागरूकता का अभाव देखते हुए उन्हें साफ-सफाई का पाठ पढ़ाते हुए नहाने और कपड़े धोने के एक-एक साबुन बांटे गए.
इस दौरान मुहल्ले के एक होनहार छात्र रमेश कुमार ने जिम्मेवारी ली कि वह मुहल्ले के बच्चों को जागरूक करेगा.














No comments