Buxar Top News: सड़क के किनारे लावारिस हालत में मिले चावल के बोरे, बड़े घोटाले के हैं संकेत ..
शनिवार को जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे 6 क्विंटल चावल बरामद किया गया.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- ग्रामीणों ने दी सूचना, मौके पर पहुँचे एमओ, दर्ज कराई प्राथमिकी.
- हाल ही में नया भोजपुर थाना क्षेत्र में भी हुई थी बड़ी बरामदगी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे 6 क्विंटल चावल बरामद किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार गांव में सड़क के किनारे छह बोरों में भरा चावल रखा हुआ था. लावारिस स्थिति में चावल को देखकर ग्रामीणों ने एमओ को सूचना दी जिसके बाद वह मौके पर पहुंच गए. तथा थाना की पुलिस के सहयोग से चावल को जप्त कर लिया. हालांकि, मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मामले में एमओ के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. बताया जा रहा है कि चावल एसएफसी का है. ज्ञात हो कि एक माह के भीतर जिले में एसएफसी का चावल मिलने की यह दूसरी घटना है इसके पूर्व नया भोजपुर ओपी थाना अंतर्गत पार्वती राइस मिल से 468 बोरा सरकारी चावल बरामद किया गया था, जिसमे ट्रक के चालक और मिल मालिक को भी गिरफ्तार किया गया था.
सड़क के किनारे यूँ ही लावारिस हालत में सरकारी चावल मिलना कहीं न कहीं किसी बड़े घोटाले का भी संकेत हो सकता है.
बहरहाल, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है.
Post a Comment