Buxar Top News: .. एक ग़लतफ़हमी की वजह से नाहक हत्याकांड में घसीटा गया मेरा नाम. - बबली दूबे |
अपराध की रह छोड़ मुख्य धारा में जुड़ने की कोशिश कर रहे बबली दूबे का नाम एक बार फिर सुर्ख़ियों में है.
![]() |
कार्यक्रम में बैठे बबली दूबे. (बाएं से प्रथम) |
- - बबली दूबे ने कहा, मुख्य धारा में जुड़ समाज के लिए कर रहा हूँ कार्य.
- - मीडिया को हुई ग़लतफ़हमी, चुरामनपुर का बबली कुमार है आरोपी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपराध की रह छोड़ मुख्य धारा में जुड़ने की कोशिश कर रहे बबली दूबे का नाम एक बार फिर सुर्ख़ियों में है. हालांकि, अबकी बार यह महज एक ग़लतफ़हमी कि वजह से हैं. बताया जा रहा है कि रणवीर सेना के पूर्व एरिया कमांडर धनजी सिंह की हत्या में बक्सर के बबली कुमार का नाम आया है. लेकिन गलत अफाह के कारण बबली दूबे का नाम उछाला जा रहा है. बबली ने बताया कि जिस दिन धनजी सिंह की हत्या हुई, उस दिन वह किला मैदान में लखबीर सिंह लक्खा के कार्यक्रम में सदर विधायक मुन्ना तिवारी तथा पूर्व विधान पार्षद के साथ मौजूद था. ऐसे में यह कहा संभव है कि वह सासाराम में हुई हत्या में कैसे शामिल हो सकते हैं.
बबली ने बताया कि मृतक एरिया कमांडर धन जी सिंह की पत्नी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में उल्लखित बबली कुमार है, . जो बक्सर के चुरामनपुर गांव का रहने वाला हैं. मीडिया में मेरा नाम किसी भ्रम के कारण आया है.
ज्ञात हो कि 9 अक्टूर की रात सासाराम में रणवीर सेना के पूर्व एरिया कमांडर धनजी सिंह की हत्या कर दी गयी थी. जिसमें मृतक की पत्नी किरणदेवी ने बक्सर के बबली कुमार, चंदन यादव, रोशन शर्मा, अभिषेक कुमार, अनीश कुमार मिश्रा तथा चंदन गुप्ता समेत आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है.
बबली ने बताया कि पूर्व में किए गए आपराधिक कार्यों की सजा उसे मिल चुकी है तथा अब वह अपनी साफ़ सुथरी छवि के साथ अपने जीवन की एक नयी शुरुआत कर चुके हैं. ऐसे में लोगों द्वारा उनका नाम फिर से आपराधिक गतिविधियों में घसीटा जाना कहीं न कहीं गलत लोगों की मानसिकता का परिचायक है.
Post a Comment