Header Ads

Buxar Top News: बास्केटबॉल मैच का हुआ आयोजन, बक्सर की टीम ने बलिया की टीम को हराया ..

इंटरेक्ट क्लब बक्सर द्वारा स्थानीय मल्टी परपस उच्च विद्यालय में बास्केटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया.

- इंटरेक्ट क्लब ने किया था आयोजन.
- मल्टी परपस उच्च विद्यालय में लगी रही दर्शकों की भीड़.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  इंटरेक्ट क्लब बक्सर द्वारा स्थानीय मल्टी परपस उच्च विद्यालय में बास्केटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया.

 टूर्नामेंट का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सीएम सिंह ने किया वहीं मुख्य अतिथि के रुप में उपचेयरमैन इंद्र प्रताप सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे. इस मैच में बलिया एवं बक्सर की टीमों के बीच बास्केटबॉल के फाइनल मैच खेला गया. मैच में बक्सर की टीम ने बलिया की टीम को हरा दिया. इस दौरान मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ मल्टीपरपस उच्च विद्यालय में उपस्थित रही. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में रोटरी के एस.एम. साहिल, दीपक अग्रवाल, विनय सिंह, प्रमोद अग्रवाल, प्रदीप पाहवा, राजकुमार सिंह, श्याम सुंदर प्रसाद, मनोज शर्मा तथा इंटरेक्ट के अध्यक्ष आदित्य जायसवाल तथा अमन उपस्थित रहे.















No comments