Header Ads

9 एवम 10 अक्टूबर को आयोजित होगी विद्यालय स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता ..



कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन जिले में किया जाएगा.

- 14, 17 एवम 19 वर्ष उम्र के बालक-बालिका हो सकते हैं शामिल. 
- जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के संयुक्त रूप से किला मैदान में करेंगे उद्घाटन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन जिले में किया जाएगा. आयोजन में 14, 17 एवम 19 वर्ष उम्र के बालक-बालिका शामिल हो सकते हैं. आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर को किला मैदान एवं एमपी हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के संयुक्त रूप से किला मैदान में किया जाएगा. इस आशय की जानकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा का सचिव ओमप्रकाश ने दी. खेलकूद की सफल तैयारी के लिए आयोजन के लिए खेल संयोजक केदारनाथ सिंह यादव एवं सह संयोजक सुनील कुमार सिंह ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दिया है. खिलाड़ियों की सुविधाओं को देखते हुए अलग-अलग समिति बनाई गई है. प्रतिभागियों के आवासन की व्यवस्था के लिए कमल किशोर राय एवं निबंधन की अनिल कुमार मिश्रा, सत्येंद्र सिंह तथा वशिष्ठ पाल को जिम्मेवारी दिया गया है. खेल मैदान निर्माण में अशोक कुमार, संजीव मिश्रा सलमान खान समेत अन्य शिक्षकों को दायित्व सौंपा गया है.














No comments