Header Ads

Buxar Top News: पुलिस के नायाब खेल से परेशान रहे न्यायालय कर्मी, रिहाई पा चुके लोगों को पुलिस ने पकड़ पुनः किया हाज़िर ...

पुलिस भी यहां कम कारनामे नहीं करती हैं जो लोग रिहा हो जाते हैं पुलिस थानों में लंबित उनके वारंट पर पुनः गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर देती हैं.


  • पुलिस की कारस्तानी से परेशान रहे न्यायालय कर्मी.
  • घिघियाता रहा व्यक्ति पुलिस ने एक न सुनी पकड़कर न्यायालय में किया पेश.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस भी यहां कम कारनामे नहीं करती हैं जो लोग रिहा हो जाते हैं पुलिस थानों में लंबित उनके वारंट पर पुनः गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर देती हैं, ग़रीब कितना भी घिघियाये पुलिस जबरन पकड़ कर न्यायालय में हाज़िर कर देती हैं, ऐसे मामलों में पेशकार से लेकर जज भी परेशान हो जाते हैं निष्पादित अभिलेख निकालकर देखा जाता हैं जो न्यायालय से रिहा हुआ वह पुराने वारंट पर फिर गिरफ्तार हो जाता हैं।आज की ही ताज़ा घटना है कि नावानगर पुलिस ने बैजनाथपुर से थाना कांड संख्या 79/2002 में निर्गत वारंट पर तीन लोगों काशीनाथ पांडेय, ललित पांडेय औऱ अनिल पांडेय को गिरफ्तार कर रविवार को कचहरी में लायी काफी मशक्कत के बाद अभिलेख खोजा गया तो पता चला कि तीनों को 31 अगस्त को ही उसी मामले में रिहा किया जा चुका हैं।

बहरहाल, पुलिस की यह कार्रवाई खुद पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा करती है ! क्या यही पब्लिक फ्रेंडली पुलिस है?














No comments