Buxar Top News: दीपावली और छठ को लेकर जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश, कहा- बगैर लाइसेंस के नहीं खोले जाएं पटाखा दुकान, घाटों की हो साफ-सफाई, सुरक्षा के हो व्यापक इंतजाम ..
पर्व एवं दीपावली के मद्देनजर पटाखा बेचने वालों पर विशेष ध्यान देने की बात जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कही है.
- - मासिक समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश.
- - रहे पटाखा बिक्री पर विशेष नज़र, घाटों पर हो विशेष सुरक्षा इंतज़ाम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छठ पर्व एवं दीपावली के मद्देनजर पटाखा बेचने वालों पर विशेष ध्यान देने की बात जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कही है. उन्होंने कहा है कि पटाखा बेचने वाले को लाइसेंस लेने के वक्त 6 हज़ार उपलब्ध कराना है. इसके बाद दुकानदार अनुमति प्राप्त कर विक्रय करेंगे. उनके विक्रय स्थल की जांच की जाएगी. इस दौरान दुकानदारों को सुरक्षा की व्यवस्था भी करनी है. उन्होंने निर्देश दिया कि छठ पर्व हेतु घाटों की सफाई व्यवस्था भी शुरु कर देनी है. घाट पूरी तरह से साफ एवं स्वच्छ रहने चाहिए. घाटों पर रोशनी की भी व्यवस्था सही तरीके से होनी चाहिए. साथ ही प्रत्येक घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था भी कर लेनी है. उन्होंने घाटों के आगे की दूरी चिन्हित कर रस्सी से बांस के सहारे घेर लेने की बात कही है. ताकि लोग स्नान करते वक्त आगे गड्ढे की तरफ नहीं बढ़े. उन्होंने अधिकारियों को कहा है की पर्वों के दौरान काफ़ी सावधानी बरतनी होगी.
Post a Comment