Header Ads

Buxar Top News: उत्तर प्रदेश में ट्रेन हादसा, वास्‍कोडिगामा- पटना एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, तीन की मौत नौ घायल ..

इस हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है और नौ यात्री घायल हो गए हैं. इनमें दो की हालत गंभीर है.

- वास्कोडिगामा(गोवा) से पटना आ रही थी ट्रेन.
- चित्रकूट के पास सुबह सवा चार बजे हुआ हादसा.

बक्सर टॉप न्यूज़, लखनऊ: गोवा के वास्‍कोडिगामा से पटना जा रही ट्रेन के चित्रकूट के पास 13 डिब्‍बे पटरी से उतर गए. रेलवे ट्रैक टूटने की वजह से हादसा होने की आशंका जताई  गई है. यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार के मुताबिक इस हादसे में तीन लोग मारे गए हैं. चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेन्द्र सिंह ने बताया कि गोवा से पटना जाने वाली 12741 वास्को डि गामा एक्सप्रेस शुक्रवार तड़के करीब सवा चार बजे मानिकपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म फॉर्म संख्या-दो से गुजर रही थी. ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म से कुछ दूर आगे बढ़ी, उसके 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. 

सिंह ने बताया कि इस हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है और नौ यात्री घायल हो गए हैं. इनमें दो की हालत गंभीर है, जिन्हें जिले के अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बताया जा रहा है कि हताहत होने वालों में बिहारी यात्री शामिल हैं. अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन हादसे की वजह से मुंबई, गोवा और पटना जाने वाली ट्रेनों के अलावा कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है. फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि अब कोई भी यात्री डिब्बों में नहीं फंसा है. रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंचने लगे हैं. 


इससे पहले उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने कहा था कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है.  रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गये हैं.
 














No comments