Header Ads

Buxar Top News: चार से छह दिसम्बर तक होगा शस्त्र सत्यापन, लाइसेंस धारकों को स्वयं होना होगा उपस्थित ..

वर्ष 2017 के लिए शस्त्र जांच की तारीखें तय कर दी गई हैं.

- सम्बंधित थानों में होगा शस्त्रों का होगा सत्यापन. 
- शस्त्रों के साथ लाइसेंस धारकों को होना होगा उपस्थित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों के शस्त्रों की वर्ष 2017 के लिए शस्त्र जांच की तारीखें तय कर दी गई हैं. जिलाधिकारी के आदेशानुसार जारी आदेश की जानकारी देते सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि इसके लिए संबंधित सभी थानों को उनके क्षेत्र अंतर्गत मौजूद शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों की सूची सौंप दी गई है. साथ ही सभी थानों में इसके लिए दण्डाधिकारियों को तैनात करते हुए उन्हें इसकी जानकारी दे दी गई है. आदेश के अनुसार शस्त्रों की जांच के लिए चार, पांच व छ: दिसम्बर को तीन दिनों तक जिले के प्रत्येक थानों में शस्त्रधारी अपने शस्त्र व लाइसेंस के साथ पहुंचेंगे. जहां अधिकारी द्वारा उनके शस्त्रों की विधिवत जांच की जाएगी. इस दौरान अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि जिन लाइसेंस धारकों की मृत्यु हो चुकी हो उनकी अलग से सूची बनाकर कार्यालय को सुपुर्द करेंगे. तय तारीखों पर शस्त्रों का सत्यापन नही करानेवालों के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
 














No comments