Header Ads

Buxar Top News: सांसद ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन, 24 × 7 अस्पताल की बात पर काटी कन्नी ..

सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पुराना सदर अस्पताल परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया.

- अस्पताल की एम्बुलेंस दिए जाने की घोषणा.
- पुरानी व्यवस्थाओं को ही नया नाम दिए जाने की हो रही चर्चा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने पुराना सदर अस्पताल परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बक्सर की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग के आलोक में उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की बढ़ोतरी की है. इस दौरान दिन में सामान्य प्रसव रोगियों की चिकित्सा की जाएगी  24 * 7 अस्पताल के बारे में पूछे जाने पर संसद कन्नी काटते नजर आए. वही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि अस्पताल में पहले से मौजूद सुविधाओं को ही नया नाम देकर सांसद सिर्फ अपनी वाहवाही लूट रहे हैं. 

बाद में सांसद सह केंद्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण राज्यमंत्री ने रेडक्रॉस भवन प्रथम तल पर नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन किया. इस दौरान रेड क्रॉस अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, एवं कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल मौजूद रहे.
 














No comments