Header Ads

Buxar Top News: अनियंत्रित ऑटो गड्ढे में पलटी 8 जख्मी, तीन की हालत नाजुक, चिंताजनक स्थिति में रेफर ..


एक हादसे में गढ्ढे में आॅटों पलटने से आठ लोग घायल हो गए. घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है.

- ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र का मामला.
- स्कूली बच्चे को बचाने के क्रम में हुआ हादसा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को हुए एक हादसे में गढ्ढे में आॅटों पलटने से आठ लोग घायल हो गए. घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब ब्रम्हपुर-बगेन पथ पर घटी. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ब्रम्हपुर-बगेन पथ पर भरखर मोड़ के पास स्कूल बस ने बच्चें को उतार कर जैसे ही आगे बढ़ी. बच्चा सड़क की तरफ दौड़ पड़ा. उसी दौरान पीछे से तेज गति  से आ रही आॅटो के चालक द्वारा उस बच्चे को बचाने के क्रम में आॅटो  अनियंत्रित हो गई तथा गढ्ढ़े में जा गिरी.
इस हादसे में बगेन थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव निवासी कन्हैया चैबे(70), डुमरांव थाना क्षेत्र के पुलवां गांव की निवासी अनिता कुमारी(8), लीलावती देवी(35), भोजपुर जिले के सिनहा गांव निवासी मोहम्मद ऐनुलहक हक(55), ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी विद्यासागर प्रियदर्शी(32), शोभा कुमारी(24), भोजपुर जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हेमदापुर निवासी नीतू कुमारी व रघुनाथपुर अस्पताल कर्मी एएनएम रूकमिना कुमारी घायल हो गई. घायलों को ग्रामीणों की मदद से रघुनाथपुर पीएचसी पहुंचाया गया. जहाँ मौजूद डा. नरेश ने बताया कि तीन लोगों की हालत नाजुक थी. जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया. जिसमें कन्हैया चैबे के दिमाग की नस फट गई थी, अनिता कुमारी की बांह दो भाग में हो गया था व ऐनुलहक का हाथ टूटा था.


घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने की. उन्होंने बताया कि बच्चे को बचाने में यह दुर्घटना हुई है. जिसमें आठ लोग घायल है.

 














No comments