Buxar Top News: हर रविवार एक गाँव: देव वृक्ष रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा एवं खुले में शौच मुक्त जिला बनाने का लिया संकल्प ..
गांव के सभी गंदे जगहों की सफाई कर देव वृक्ष लगाने की अपील की, ताकि लोग उन स्थानों में खुले में शौच न कर अपने अपने घरों में शौचालय बनवाएं.
- आसा-पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता निगरानी टीम के सदस्यों ने चलाया अभियान.
- पीपल, नीम, तुलसी जैसे पौधे लगाने की जिलाधिकारी के पहल को बढ़ा रहे आगे.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आसा-पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता निगरानी टीम के सदस्यों ने आसा-पर्यावरण सुरक्षा द्वारा चलाये जा रहे हर रविवार एक गाँव कार्यक्रम के तहत रविवार को अहले सुबह राजपुर प्रखंड के समहुता पंचायत के मोहनपुर गांव में पर्यावरण सुरक्षा सह स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के सहयोग से देव वृक्ष पीपल का रोपण कर लोगो से गांव के सभी गंदे जगहों की सफाई कर देव वृक्ष लगाने की अपील की, ताकि लोग उन स्थानों में खुले में शौच न कर अपने अपने घरों में शौचालय बनवाएं.
टीम के सदस्य हरेंद्र कुमार और राकेश रंजन पाठक ने बताया कि हम लोग पर्यावरण सुरक्षा के साथ -साथ गांवो में स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध है. आसा-पर्यावरण सुरक्षा के माध्यम से हम लोग पहले से ही अपने स्तर से पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम चला रहे है अब स्वच्छता को भी जोड़ लिए है गाँव में जहाँ लोग खुले में शौच करते है वैसे जगहों को चिन्हित कर पीपल, नीम, तुलसी जैसे पौधे लगाने के जिलाधिकारी महोदय की पहल की हम सभी सराहना करते हैं. आसा-पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक विपिन कुमार ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा और स्वच्छता दोनों का मानव जीवन मे एक अहम रोल है, इसलिए हमें दोनों के प्रति सचेत होना होगा. सभ्य समाज के लिए पर्यावरण का संतुलित होना और लोगो का स्वच्छता के प्रति सचेत होने आवश्यक है. यदि हम चाहते है कि हमारे समाज का हर नागरिक स्वस्थ्य रहे तो हर व्यक्ति का यह कर्तव्य होगा कि वो पौधा लगाये और अपने घरों में शौचालय बनवा कर उसका प्रयोग करे. मौके पर शिक्षक राकेश पाठक, हरेंद्र कुमार, विकास मित्र दिनेश राम,जीउत राम , प्रेमचंद राम, मनोज राम, मीना देवी, लक्ष्मीना देवी सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.
Post a Comment