Header Ads

Buxar Top News: राष्ट्र रत्नों का हुआ सम्मान, बने बक्सर शांति समिति के ब्रांड अम्बेसडर ..

राष्ट्र रत्न पाकर दोनो लोगो ने सम्पूर्ण बक्सर का मान बढ़ाया है.

- जिले भर के सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगो ने लिया हिस्सा.
- भोजपुरिया जनचेतना मंच एवं माँ शिवरात्रि फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था आयोजन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रविवार को स्थानीय रेडक्रॉस भवन में राष्ट्र रत्न से सम्मानित बक्सर के दोनों सपूतो रजनीकांत फॉउंडेशन के सचिव श्री सतीश चंद्र त्रिपाठी एवं गूँज के बिहार संयोजक श्री शिवजी चतुर्वेदी के राष्ट्रीय रत्न प्राप्त करने के उपलक्ष्य में सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन भोजपुरिया जनचेतना मंच एवं माँ शिवरात्रि फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया जिसमे जिले भर के सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगो ने हिस्सा लिया.  इस समारोह की अध्यक्षता शहर के जानेमाने दन्त चिकित्सक, रेडक्रॉस के चेयरमैन एवं माँ शिवरात्रि अस्पताल के निदेशक डॉ. आशुतोष सिंह ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में सदर अनुमंडलाधिकारी  गौतम कुमार ने दोनों राष्ट्र रत्नों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ आशुतोष सिंह ने कहा कि राष्ट्र रत्न पाकर दोनो लोगो ने सम्पूर्ण बक्सर का मान बढ़ाया है. हम सभी लोगो को इस जीवन का एक हिस्सा सामाजिक कार्यों में लगाना चाहिए तभी एक बेहतर बक्सर का संकल्प साकार हो पाएगा. अनुमंडलाधिकारी श्री गौतम कुमार ने कहा कि ऐसे विभूतियों के कारण ही बक्सर का नाम इतिहास से लेकर वर्तमान तक अमर है. ऐसे लोगो का सम्मान करना स्वयं सम्मानित होने के समान है.

श्री कुमार ने इस अवसर पर दोनों राष्ट्र रत्नों को बक्सर शांति समिति का सदस्य मनोनीत करने के साथ ही उन्हें ब्रांड अम्बेसडर भी नियुक्त किया. जिसका सभी उपस्थित श्रोताओं ने करतल ध्वनि से जोरदार स्वागत किया.

भोजपुरिया जनचेतना मंच के संयोजक एवं कार्यक्रम के संचालक विवेक कुमार सिंह ने कहा कि दोनो राष्ट्र रत्नों का सम्मान समारोह आयोजित करना मेरे लिए सम्मान की बात है. यह मेरा सौभाग्य है कि जीवन का अधिकांश समय इन दोनों महान विभूतियों के सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में व्यतीत हुआ है जिसने मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद की है. आज जरूरत है बक्सर में संगठित होकर इन दोनों व्यक्तियों के प्रयासों को और आगे बढ़ाने की. तभी हम एक बेहतर बक्सर का निर्माण कर पाएंगे.

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री सुशील राय ने कहा कि बक्सर की धरती पर ऐसे महानुभावों का सम्मान करना एक गर्वित क्षण है. अब इन दोनों राष्ट्र रत्नों की जिम्मेदारी है कि बक्सर के सृजन में एक नए जोश के साथ हम जैसे युवाओं को शामिल करके एक बेहतर और समृद्ध बक्सर का निर्माण किया जाए. मशहूर मंच उद्घोषक और साबित खिदमत फॉउंडेशन के सचिव साबित रोहतास्वी ने कहा की राष्ट्र रत्नो को साथ पाकर और उन्हें सम्मानित करके आज मानव सेवा के एक नए अध्याय की शुरुआत हुयी है और बहुत जल्दी ही साबित खिदमत फॉउंडेशन इनके सम्मान में एक और सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही है. 

कार्यक्रम को प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, गंगापुत्र सौरभ तिवारी, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य परशुराम चतुर्वेदी, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष विद्यापति पांडेय, सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह, रालोसपा के नियामतुल्ला फरीदी, शिक्षक अखिलेश पांडेय, विश्वनाथ राम, जदयू नेता संजय सिंह, प्रभाकर मिश्रा, डॉ. हनुमान अग्रवाल, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, चाइल्ड लाइन के अवधेश पाठक आदि ने संबोधित किया और राष्ट्र रत्नों को बधाई दी. समारोह में राहुल राय, प्रदीप राय, हृषिकेश त्रिपाठी, पप्पू चौबे, मिथलेश पांडेय, रूपेश दूबे, अनिल उपाध्याय, गुड्डू ओझा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.






No comments