Buxar Top News: जाम के झाम से मुक्ति के लिए सदर अनुमंडलाधिकारी का मास्टर प्लान, अब अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं ..
अतिक्रमित क्षेत्र में रखी गई सामग्री भी प्रशासन द्वारा जप्त कर ली जाएगी.
- जाम से जूझ रहे शहर को मिलेगी राहत, अतिक्रमणकारियों पर होगी कारवाई.
- सबकी सहमति से बना मास्टर प्लान सोमवार से शुरु होगा अभियान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अनुमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार ने नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण की समस्या पर अपनी चिंता जाहिर की इस बाबत उन्होंने अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक आयोजित की जिसमें नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने की बात की. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण अभियान के तहत नगरपालिका के द्वारा निर्धारित जगह से अधिक जगह का अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध जुर्माना लगाने के साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
यही नहीं अतिक्रमित क्षेत्र में रखी गई सामग्री भी प्रशासन द्वारा जप्त कर ली जाएगी. साथ ही स्थाई व अस्थाई निर्माण की ध्वस्त कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने वाहनों की नियमित चेकिंग करने तथा नगर में बड़ी स्कूली बसों के प्रवेश से होने वाली परेशानियों को भी ध्यान में रखते हुए इस पर भी कार्य योजना बनाने की बात कही. दूसरी तरफ़ नगर में साफ सफाई से संबंधित बातों पर भी संबंधित पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया इस दौरान एमवीआई, नगर पालिका के कार्यपालक अभियंता, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता, नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद, भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी, रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ट्रैफिक इंचार्ज रणंजय कुमार समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Post a Comment