Header Ads

Buxar Top News: 12वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन, उद्घाटन मैच में भिड़ी आजमगढ़ और पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर की टीमें ..

खेल न सिर्फ स्वस्थ्य जीवन के लिए आवश्यक है बल्कि, प्रतियोगी माहौल से निखर कर सामने आए खिलाड़ी देश स्तर पर अपने गाँव-घर एवं जिले का नाम रौशन करते हैं.
- 12 जनवरी को आमने-सामने होंगी वाराणसी एवं फैज एकादश (बक्सर) की टीमें.
- रांची, मुज्जफरपुर, पटना, पूर्व मध्य रेलवे दानापुर, आजमगढ़, भभुआ, वाराणसी तथा फैज एकादश(बक्सर) की टीमें हैं शामिल. 
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को नगर के ऐतिहासिक किला मैदान में 12वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया. क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन डुमराँव युवराज चंद्रविजय सिंह ने किया इस दौरान न्यू क्रिकेट क्लब के सचिव डॉ.श्रवण कुमार तिवारी किसान नेता सुशील राय, नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद बबन सिंह, पूर्व चेयरमैन मुन्ना सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कामेश्वर पाण्डेय, राजद नेता शेषनाथ सिंह, रालोसपा नेता नियामतुल्लाह फरीदी, समाजसेवी सह पार्षद प्रतिनिधि अरविंद कुमार चौबे समेत कई लोग मौजूद थे.
उद्घाटन के दौरान मुख्य अथिथि सह उद्घाटनकर्ता युवराज चन्द्रविजय सिंह ने कहा कि बक्सर में क्रिकेट की इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए न्यू बक्सर क्रिकेट क्लब, बक्सर को धन्यवाद देते हुए कहा कि लिए खेल न सिर्फ स्वस्थ्य जीवन के लिए आवश्यक है बल्कि, प्रतियोगी माहौल से निखर कर सामने आए खिलाड़ी देश स्तर पर अपने गाँव-घर एवं जिले का नाम रौशन करते हैं.
इस दौरान क्रिकेट क्लब के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि उद्घाटन मैच आजमगढ़ और पूर्व मध्य रेलवे, दानापुर की टीमों के बीच खेला जायेगा. वहीँ 12 जनवरी को वाराणसी एवं फैज एकादश (बक्सर) की टीम आमने-सामने होंगी. प्रतियोगिता में रांची, मुज्जफरपुर, पटना, पूर्व मध्य रेलवे दानापुर, आजमगढ़, भभुआ, वाराणसी तथा फैज एकादश(बक्सर) की टीमें हिस्सा लेंगी. वहीँ फाइनल मैच 17 जनवरी 2018 को खेला जाएगा.











No comments