Header Ads

Buxar Top News: डुमरांव एसडीओ करेंगे ब्रह्मपुर सीओ पिटाई मामले की जांच, होगी कड़ी कार्रवाई !

बहुत जल्द इस मामले में राजस्व कर्मचारी देवेंद्र सिंह पर पपत्र क गठित किया जाएगा.

- दो दिनों के अंदर डुमरांव एसडीओ देंगे डीएम को रिपोर्ट.
-पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कर रही है छापेमारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्रह्मपुर सीओ श्रीभगवान सिंह से मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है. डीएम अरविन्द कुमार वर्मा इस मामले को लेकर गंभीर है. उन्होंने डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार को मामले की जांच करने का आदेश दिया है. साथ ही मामले की जांच कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का भी आदेश दिया है. अगर इस मामले में जो भी दोषी पाये जाएगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. वहीं राजस्व कर्मचारी देवेंद्र सिंह को सस्पेंड करने की कार्रवाई शुरु हो गयी है. बहुत जल्द इस मामले में राजस्व कर्मचारी देवेंद्र सिंह पर पपत्र क गठित किया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं ब्रह्मपुर थाना की पुलिस राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरु कर दी है. पुलिस उनकी घर और रिश्तेदारों के घरों पर भी नजर बनाये हुए है. बहुत जल्द कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट के लिए भी अर्जी देंगी. ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष डीएम सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. साथ ही रिश्तेदारों पर भी नजर रखी जा रही है. बता दें कि मंगलवार की देर शाम कार्यलय का काम करने के बाद सीओ श्रीभगवान सिंह अपने घर जाने के लिए रघुनाथपुर स्टेशन पर बैठे थे. इसी बीच शराब के नशे में राजस्व कर्मचारी देवेंद्र सिंह आ पहुंच और सीओ के साथ मारपीट करने लगा. किसी तरह लोगों ने मामले को शांत कराया और इसकी सूचना ब्रह्मपुर थाना को दिया. वहीं मारपीट में सीओ बुरी तरह से जख्मी हो गये. जिनका इलाज रघुनाथपुर पीएचसी में कराया गया. वहीं सीओ श्रीभगवान सिंह के बयान पर राजस्व कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बता दें कि 31 जनवारी को सीओ श्रीभगवान सिंह सेवानिवृत हो गये.

क्या कहते है डीएम

इस मामले की जांच करने के लिए डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार को आदेश दिया गया है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दो दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट की मांग की गयी है. रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. अरविन्द कुमार वर्मा, डीएम बक्सर.














No comments