Buxar top news: आत्ममुग्धता से बाहर निकल कर एक बार देश हित में आत्मावलोकन करें प्रधानमंत्री - आंदोलन ।
मोदी जी के सांसद द्वारा सैनिकों पर अपमानजनक टिप्पणी उनकी हताशा को दर्शाता है. मोदी जी सिर्फ लच्छेदार भाषणबाजी से कुछ नहीं होगा.
- सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले के विरोध में किया गया पुतला दहन.
- कहा प्रधानमंत्री नहीं झाड़ सकते हैं जिम्मेवारी, जवाबदेही से पल्ला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा क्षेत्र में दुष्ट पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने बड़े हमले को अंजाम दे दिया. वही भारत सरकार द्वारा बातचीत से आपसी संबंध सुधारने की बात कही जा रही है. सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले यह दर्शा रहा है कि अब बातचीत का वक्त नहीं है. केंद्र की मोदी सरकार की विदेश नीति पूरी तरह से नाकाम और खेल है. मोदी जी के सांसद किस सैनिकों पर दिए गए बयान व सरकार का रवैया भारतीय जनमानस को दूषित करता है.
हमले के विरोध में बुधवार को आंदोलन संगठन के जिला अध्यक्ष गिट्टू तिवारी व उपाध्यक्ष वैभव सिन्हा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन शहर के सिंडिकेट नहर पर किया गया. वही इस कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष विक्की चौधरी ने किया वही संगठन के कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया एवं जमकर नारेबाजी की.
वही संगठन के संयोजक संदीप ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार आतंकी हमले और सीमा पार से हो रही घुसपैठ का पूरी तरह से नाकाम रही है. भारतीय सीमा पर से बार-बार हमला मोदी जी की विदेश नीति की विफलता को दर्शाती है. मोदी जी के सांसद द्वारा सैनिकों पर अपमानजनक टिप्पणी उनकी हताशा को दर्शाता है. मोदी जी सिर्फ लच्छेदार भाषणबाजी से कुछ नहीं होगा. दुष्ट व धूर्त पाकिस्तान को करारा जवाब जब तक नहीं दिया जाएगा. तब तक आतंकी हमला नहीं रुकेगा. प्रधानमंत्री जी को आत्ममुग्धता से बाहर निकाल कर एक बार देश हित में आत्मावलोकन करने की जरूरत है. आप जिम्मेदारी व जवाबदेही से पल्ला नहीं जा सकते हैं. केंद्र सरकार दुष्ट पाकिस्तानियों को खंडित करने की तरकीब निकालें और भारतीय सैनिक का अपमान बंद करें. वही इस कार्यक्रम में राज सिंह अविनाश मिश्रा विकास राय रंजन सिंह वैभव सिन्हा सिबू गिट्टू तिवारी अमन राय मुकेश सिंह इत्यादि शामिल थे.
Post a Comment