Buxar Top News: जांच की आंच: हटाए गए डुमराँव थानाध्यक्ष, शिवनारायण को मिला प्रभार ..
जांच में प्रथम दृष्टया यह साफ हो गया था कि सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी रही. जिसके कारण इस तरह का वाकया सामने आया.
- सुरक्षा व्यवस्था में चूक माना जा रहा घटना का कारण.
- पुलिस सूत्रों के हवाले से आ रही है खबर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले में जांच की आंच की जद में आने वाले डुमरांव थानाध्यक्ष पहले व्यक्ति बन गए हैं कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उन्हें फिलहाल निलंबित कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर उनकी जगह डुमराँव थानाध्यक्ष के रूप में औद्योगिक थानाध्यक्ष शिवनारायण राम को प्रभार दिया गया है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच में प्रथम दृष्टया यह साफ हो गया था कि सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी रही. जिसके कारण इस तरह का वाकया सामने आया. इसी के मद्देनजर डुमराव थानाध्यक्ष को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है. बताते चलें के घटना के दौरान सिर में गहरी चोट लगने के कारण थानाध्यक्ष का इलाज पटना में किया जा रहा है.






Post a Comment