Buxar Top News: मानव श्रृंखला में निजी विद्यालयों की होगी आवश्यक भागीदारी । चित्रकला, मशाल जुलूस, व साइकिल रैली प्रतियोगिता का होगा आयोजन - अनुमंडलाधिकारी ।
इसके उन्मूलन के लिए बन रही मानव श्रृंखला की क्या भूमिका है यह बात भी उन्हें प्रतिदिन प्रार्थना सत्र के दौरान बताई जानी है.
- निजी विद्यालयों के संचालकों के साथ हुई आवश्यक बैठक.
- 21 जनवरी को आयोजित हो रही मानव श्रृंखला को लेकर जन जागरूकता पैदा करने का आह्वान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में 21 जनवरी को दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिए बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर सभी निजी विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ एक बैठक का आयोजन एमपी हाई स्कूल परिसर में किया गया इस बैठक में सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने सभी विद्यालयों के संचालकों को संबोधित करते हुए बताया की 3 जनवरी से 19 जनवरी तक विद्यालयों में आयोजित होने वाले चेतना सत्र (प्राथना सत्र) में बच्चों को बाल विवाह तथा दहेज कुप्रथा के संदर्भ में बताना है एवं इसके उन्मूलन के लिए बन रही मानव श्रृंखला की क्या भूमिका है यह बात भी उन्हें प्रतिदिन प्रार्थना सत्र के दौरान बताई जानी है. उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला में स्वछता शराबबंदी दहेज उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिए बच्चों को जागरुक करने के साथ-साथ उन्हें उनके अभिभावकों को भी मानव श्रृंखला की बात बताए जाने के लिए प्रेरित करना है. अभिभावकों के साथ भी बैठक कर उन्हें भी 21 जनवरी को बन रही मानव श्रृंखला में सहभागी बनने को प्रेरित करना है. साथ ही साथ 16 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को जागरुक करना है. चित्रकला प्रतियोगिता में बाल विवाह उन्मूलन दहेज प्रथा उन्मूलन एवं मानव श्रृंखला संबंधी चित्र के आधार पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही मशाल जुलूस तथा बच्चों द्वारा विशेष रूप से बच्चों द्वारा साइकिल निकाला जाना है. मानव श्रृंखला के दौरान किस विद्यालय के बच्चे किस निर्धारित स्थान पर मानव श्रृंखला बनाएंगे इसके संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आवश्यक रूप से सभी निजी विद्यालयों के प्रबंधकों को निर्देशित किया जाएगा.
Post a Comment