Header Ads

Buxar Top News: Big Breaking: बढ़ता जा रहा अपराधियों का मनोबल सरेशाम युवक की गोली मारकर हत्या !

केदारनाथ सिंह का पुत्र विशाल (18 वर्ष) शाम को तकरीबन 5:00 से 6:00 के बीच में घर से कुछ दूरी पर दूध लाने के लिए गया था, इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. 

- दूध लाने गया था युवक की मौत की खबर.
- घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों के बीच मचा हाहाकार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस चाहे लाख दावे करे लेकिन अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लगातार होती अपराधिक घटनाएं इस बात का पुख्ता प्रमाण है. हत्या, लूट एवं चोरी की घटनाएं जिले में आम हो गई हैं. ताजा मामले में सिमरी थाना क्षेत्र के चुन्नीडाढ़ गाँव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी केदारनाथ सिंह का पुत्र विशाल (18 वर्ष) शाम को तकरीबन 5:00 से 6:00 के बीच में घर से कुछ दूरी पर दूध लाने के लिए गया था, इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली सीधे विशाल के सीने में लगी जिससे कि उसकी स्थिति गंभीर हो गई. आनन-फानन में उसे डुमराँव अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बक्सर रेफर कर दिया गया. लेकिन बक्सर सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों के बीच हाहाकार मच गया. रोते बिलखते परिजन आपे से बाहर हो रहे थे हालांकि किसी भी तरह समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से कतरा रही है.










No comments