Buxar Top News: प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता "तरंग" का हुआ आयोजन, 52 मध्य विद्यालयों के बच्चों ने किया बहादुरी एवं कला का प्रदर्शन !
प्रखंड स्तर पर खेल के इस महाकुंभ में कुल 52 मध्य विद्यालय जो कि 12 स्कूल के अधीन संचालित है शामिल हुए.
- बच्चों को सिखाया गया खेल एवं अनुशासन का महत्व.
- सभी संकुल समन्वयकों ने निभाई अपनी जिम्मेवारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता तरंग के अंतर्गत स्थानीय एमपी हाई स्कूल में बक्सर प्रखंड के सभी स्कूलों के बच्चों ने अपनी बहादुरी और कला का परिचय दिया. कार्यक्रम की शुरुआत में मंचासीन अतिथियों के साथ बीईओ सुषमा कुमारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
बीईओ ने बच्चों को शुभकामना प्रदान करते हुए खेल एवं अनुशासन के महत्व को बतलाया. प्रखंड स्तर पर खेल के इस महाकुंभ में कुल 52 मध्य विद्यालय जो कि 12 स्कूल के अधीन संचालित है शामिल हुए. बीआरसी बृजबिहारी राय की देखरेख में हुए इस तरंग कार्यक्रम में सभी संकुल समन्वयकों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल, खुशी, विक्रांत, कमलेश, कृष्ण बिहारी, विजय शंकर ओझा, रजनीश, धनंजय एवं कृष्ण कांत ने अपनी भूमिका निभाई. कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में फिजिकल टीचर नरेंद्र पाल, दिनेश, ज्ञानचंद एवम संजय के अलावा शिक्षक मोहम्मद परवेज एवं ऋषिकेश त्रिपाठी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इस दौरान चयनित प्रतिभागियों में आसिफ शाह, शकीना खातून, नंदन कुमार, सुमन कुमारी, चंदन कुमार, पूजा कुमारी, अजय कुमार, शमीना खातून, बिट्टू कुमार, ललिता कुमारी, राकेश कुमार, सन्नी कुमार, रोहित कुमार, श्रवण कुमार, अनूप कुमार, वसीम अंसारी, अंशु कुमारी, शोभा कुमारी, पिंकी कुमारी, मरजीना खातून, मिंटू कुमार, बिंदु कुमारी, विक्की कुमार, हर्षिता कुमारी, मोहम्मद तजिया, आयुष नारायण, अंशुमान तिवारी, नईम खान, राहुल कुमार, रितु कुमारी, ललिता कुमारी, रजिया खातून, रानी कुमारी, रेणु कुमारी, किरण कुमारी, समीर अंसारी, कावेरी कुमारी राहुल कुमार आशिका कुमारी, अभय कुमार, मनसा कुमारी, अमित कुमार मौर्य, गुलबसा परवीना शामिल हुए.
Post a Comment