Header Ads

Buxar Top News: चार दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन का हुआ समापन वक्ताओं ने कहा, संस्कार युक्त शिक्षा से ही अच्छे छात्रों का होगा निर्माण !

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचारक ने कहा कि हमारे देश का दर्शन श्रेष्ठ है. सभी प्राणियों एवं कण-कण में ईश्वर का वास है. 

- छात्रों को ईमानदारी अनुशासन अच्छे संस्कार समेत अन्य मानवीय गुणों की सीख देने पर दिया गया जोर.
- 17 जिलों से लगभग 250 प्रतिनिधि हुए सम्मेलन में शामिल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के वीर कुंवर सिंह सभागार में 17 फरवरी से प्रारंभ चार दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हो गया. समापन कार्यक्रम  का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक रामदत्त चक्रधर,  संगठन मंत्री दिवाकर घोष, रमेन्द राय, मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. स्वागत व परिचय विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार ने किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश ठाकुर ने अतिथियों को अंग वस्त्र व पुष्पगुच्छ सम्मानित किया.अध्यक्षता विभाग संयोजक एचएन सिंह ने की. वही सम्मेलन का संपूर्ण वृत प्रदेश सचिव अमरनाथ प्रसाद ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचारक ने कहा कि हमारे देश का दर्शन श्रेष्ठ है. सभी प्राणियों एवं कण-कण में ईश्वर का वास है. विद्यालय में बालकों को जीवन जीने की कला सिखानी है. जो भारतीय जीवन मूल्यों पर आधारित हो. बालकों को ईमानदारी, अनुशासन, अच्छे संस्कार समेत अन्य मानवीय गुणों की सीख विद्यालयों में देने पर जोर दिया. वही समाज के उपेक्षित बच्चों को भी संस्कार युक्त देने को लेकर अपिल की. सम्मेलन में दक्षिण बिहार के 17 जिलों से लगभग 250 प्रतिनिधि शामिल हुए.  सम्मेलन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सामाजिक जागरण विषय पर प्रधानाचार्यो को जानकारी दी गई. छात्रों के अंदर देशभक्ति, दायित्व बोध एवं सामाजिक संवेदना का भाव विकसित करने पर बल दिया गया. वही ऊर्जा बचत के लिए विद्यालय में एलइडी बल्ब लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करने के साथ साथ गांवों में स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. आभार ज्ञापन प्रदेश सह सचिव ने दिया.











No comments