Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: पाँचवे दिन सबसे अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, औचक निरीक्षण को पहुंचे जिलाधिकारी तो मचा हड़कंप !

उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है तथा किसी भी सूरत में कदाचार नहीं बर्दाश्त किया जाएगा.
देखें वीडियो:
- केंद्रों पर निरीक्षण को पहुंचे जिलाधिकारी तो मचा हड़कंप.
- कहा कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन है प्रतिबद्ध.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण और कड़ी सुरक्षा के बीच संचालित की गई. परीक्षा के पांचवे दिन कर्पूरी ठाकुर लाॅ काॅलेज परीक्षा केन्द्र से एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. प्रथम पाली में रसायन शास्त्र और द्वितीय पाली में राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा ली गई.

परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कई परीक्षा केंद्रों का स्वयं निरीक्षण किया. इस दौरान परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के बीच हड़कंप मचा रहा. के. के. मंडल महिला महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र में निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है तथा किसी भी सूरत में कदाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वहीं प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा में 13 हजार 614 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। किंतु 13 हजार 375 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 239 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. वीक्षक व केन्द्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. गौरतलब हैं कि जिले के 26 परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा दोनों पालियों में ली जा रही है. परीक्षा प्रारंभ होने से पहले प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच पड़ताल के बाद ही उन्हें परीक्षा हाॅल में जाने की अनुमति दी गई. अब तक जिले में 11 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है.








No comments