Header Ads

Buxar Top News: लेनिन की प्रतिमा तोड़े जाने और एसएससी पेपर लीक पर नहीं थम रहा आक्रोश, नेताओं ने कहा - महापुरुषों का अपमान कर रही सरकार ..

किसी प्रकार से पैसों का बंदोबस्त कर के फ़ॉर्म भरने के बाद एसएससी जैसे परीक्षाओं में जा कर बैठते हैं तो मालूम चलता है कि पेपर पहले से ही लीक है.
देखें वीडियो: 
- वामदलों के साथ सड़क पर उतरे उतरे कांग्रेस अन्य पार्टियों के नेता.
- केंद्र की सरकार को बताया महात्मा गांधी का हत्यारा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने बक्सर में जोरदार ढंग से विरोध किया गया. वाम दलों के कांग्रेस तथा अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा नगर के जमुना चौक पर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से यह सवाल पूछा कि जिस लेनिन को महान क्रांतिकारी भगत सिंह ने अपना दोस्त बताया था उस लेनिन की मूर्ति को तोड़कर सरकार क्या भगत सिंह को गलत साबित करना चाहती है? 

कांग्रेस नेता डॉ. सत्येंद्र ओझा ने कहा कि  सरकार  ने जनता को धोखा देकर संसद और सत्ता पर कब्जा किया है यह निश्चित रूप से बहुत ही निंदनीय कृत्य है. उन्होंने कहा कि सरकार केवल महात्मा गांधी और महापुरुषों के नाम पर चल रही योजनाओं का नाम बदलना और उनको अपमानित करना ही जानती है. उन्होंने कहा कि गरीबों के बच्चे जब किसी प्रकार से पैसों का बंदोबस्त कर के फ़ॉर्म भरने के बाद एसएससी जैसे परीक्षाओं में जा कर बैठते हैं तो मालूम चलता है कि पेपर पहले से ही लीक है. ऐसे में किसी भी सरकार को छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों का लोकतांत्रिक तरीके से पुरजोर विरोध किया जाएगा.

 दूसरी तरफ डीवाईएफआई के राजेश शर्मा केंद्र की सरकार को महात्मा गांधी का हत्यारा बताते हुए आम जनमानस से सीधे तौर पर कहा कि अगर लोग नहीं चेतते हैं तो वह दिन दूर नहीं जब लोगों को खौलते पानी में डाला जाएगा.















No comments