Buxar Top News: भूली-भटकी और न्याय पाने की आस लिये घर छोड़ने वाली महिलाओं को मिलेगा आश्रय, शीघ्र ही खुलेगा अल्पावास गृह ..
महिला अल्पावास गृह के अभाव में न्याय पाने की आस भटक रही महिलाओं को आश्रय के लिए कैमूर स्थित अल्पावास गृह में रहने के लिए भेजा जाता था.
![]() |
अल्पावास गृह (प्रतीकात्मक तस्वीर) |
- मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण संस्थान के द्वारा होगा संचालित.
- जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा महिला विकास निगम के प्रबंध निदेशक से अनुमोदन देने की हुई अनुशंसा .
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में महिला अल्पावास गृह खोलने की स्वीकृति जिला स्तरीय चयन समिति ने देते हुए महिला विकास निगम के प्रबंध निदेशक से अनुमोदन देने की अनुशंसा की. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने पिछले दिनों महिला विकास निगम के तहत संचालित जिले की भूली-भटकी और न्याय पाने की आस लिये घर छोड़ने वाली महिलाओं को आश्रय देने के उद्देश्य से अल्पावास गृह खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे. जिसमें कुल 5 स्वयंसेवी संगठनों ने इसके लिए आवेदन दिया था. चयन समिति ने कुल 50 अंकों का साक्षात्कार आयोजित किया था, जिसमें महिला अल्पावास गृह संचालन के लिए प्रस्तुतिकरण कार्य अनुभव एवं साक्षात्कार का अंक निर्धारित किया गया था. इस दौरान भोजपुर जिले की एक संस्था का आवेदन तकनीकी रूप से अस्वीकृत कर दिया गया था. शेष बचे चार लोगों के बीच अंकों का निर्धारण चयन समिति द्वारा किया गया. जिसमें बक्सर की स्वयंसेवी संस्थान मोनालिसा प्रशिक्षण कल्याण केन्द्र को सर्वाधिक 50 अंकों में 32 अंक प्राप्त होने की स्थिति में अवंबधित रूप से चयन करते हुए सरकार से अनुमोदन के लिए प्रस्ताव महिला विकास निगम को भेजा गया. चयन समिति की अनुशंसा के आलोक में प्रबंध निदेशक महिला विकास निगम पटना का अनुमोदन प्राप्त होते ही जिले में महिला अल्पावास गृह का शुभारंभ किया जायेगा. गौरतलब हैं कि महिला अल्पावास गृह के अभाव में न्याय पाने की आस भटक रही महिलाओं को आश्रय के लिए कैमूर स्थित अल्पावास गृह में रहने के लिए भेजा जाता था.

Post a Comment