Header Ads

Buxar Top News:भ्रष्टाचार: वर्षों से न्याय की आस में भटक रहा है खुले आसमान के नीचे रातें गुजार रहा महादलित परिवार, उच्च न्यायालय की अवहेलना के भी लग रहे हैं आरोप !

कौशल्या देवी पति रामायण राम को विभागीय भ्रष्टाचार का शिकार बनाया गया है उन को मिलने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया गया. 

- सदर प्रखंड के छोटका नुआंव के गोविंदपुर गाँव का है मामला. 
- आर्थिक जातीय जनगणना सूची में नाम होने बाद भी नहीं मिला लाभ.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड इन दिनों विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं का गढ़ बन गया है. जिसके उदाहरण आए दिन देखने को मिलते हैं.ताजा मामले में सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत के गोविंदपुर गाँव में लाभुक को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. यही नहीं इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना सामने आई है. दरअसल गांव के ही रहने वाली तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक कौशल्या देवी पति रामायण राम को विभागीय भ्रष्टाचार का शिकार बनाया गया है उन को मिलने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया गया. 

लाभुक ने इसकी शिकायत जब प्रखंड के अधिकारियों से की तो पहले तो उन्होंने टालमटोल भरा रवैया अपनाया उन्होंने यह कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया के लाभों का नाम सूची में नहीं है जबकि 2011 की आर्थिक जातीय जनगणना की सूची में लाभुक का नाम दर्ज है. मामले में पीड़ित लाभुक ने अपने पास मौजूद प्रमाण पत्रों के साथ वर्ष 2015 में पटना उच्च न्यायालय में परिवाद दायर किया, जिसमें न्यायालय ने पीड़ित के पक्ष में फैसला सुनाते हुए 2 माह के अंदर मामले में उचित कारवाई करने की बात कही.
मामले में लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद कोई कार्यवाही ना होता देख लाभुक ने अपीलीय प्राधिकार में मामले को पहुंचाए जहां मामले की सुनवाई की जा रही है.

मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्र से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त लाभुक का नाम अन्य सभी सूचियों में तो है लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में उनका नाम दर्ज नहीं होने के कारण उन्हें अभी तक लाभ प्राप्त नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि मामला चूँकि अपीलीय प्राधिकार में है वहां से जो फैसला आता है उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सूची में नाम जोड़े जाने के लिए लाभुक यदी चाहे तो वार्ड सभा के माध्यम से पुनः आवेदन दे सकता है जिसके आधार पर उसका नाम अगर सूची में छूट गया हो तो पुनः जोड़ा जा सकता है.

दूसरी तरफ मामले में बक्सर जिला प्रमुख संघ के जिला  प्रवक्ता  विनय कुमार तिवारी ने भी पीड़ित लाभुक के पक्ष में उतरते हुए कहा है कि सरकार जहां महादलितों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कह रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री आवास योजना में घोर अनियमितता विभाग द्वारा बढ़ती जा रही है. जिसका एक ज्वलंत उदाहरण छोटका नुआंव पंचायत के गोविंदपुर ग्राम के रामायण राम के रूप में है. उन्होंने कहा कि रामायण राम का नाम 2011 की आर्थिक जातीय जनगणना में है, तब भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. यही नहीं इस मामले में 2015 में हाईकोर्ट के द्वारा दिए गए आदेश की अवहेलना की जा रही है जिसमें 2 माह के अंदर ही उन्हें लाभ दिए जाने की बात कही गई थी. प्रमुख संघ के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि बक्सर सदर प्रखंड के विभिन्न योजनाओं धांधली चरम पर है बक्सर ब्लॉक में 2014 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि की दूसरी किस्त नहीं प्राप्त हो सकी है. जबकि उनका आवाज़ भी पूरी तरह बन गया है उन्होंने साफ तौर पर कहा कि विभागीय अधिकारी अगर इसी प्रकार उदासीनता भरा रवैया अपनाएंगे तो मजबूरन उन्हें लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

 इस दौरान प्रखंड कार्यालय में उनके साथ मौजूद छोटका नुआंव बीडीसी प्रतिनिधि अरुण कुमार पांडेय पट्टी बीडीसी प्रतिनिधि छठु चौधरी, बोक्सा मुखिया प्रतिनिधि सुनील राय, पांडेय पट्टी वार्ड सदस्य जयप्रकाश सिंह, अहिरौली बीडीसी प्रतिनिधि राजकुमार आजाद, जासो पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि मनवर अली, दलसागर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भदल पासवान ने भी बताया कि उनके भी पंचायतों में इस तरह की शिकायतें देखने को मिल रही है, जिस पर वह भी अपने स्तर से जाँच कर आगे की कार्रवाई करने की बात सोच रहे.















No comments